भारत आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने 90 मिनट लंबा भाषण दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों से लेकर आंगनबाड़ी तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जहां महिलाएं योगदान न दे रही हों।
पीएम मोदी ने कहा, “गांवों में आज बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी वाली दीदी हैं दवा देने वाली दीदी हैं। अब मेरा सपना है कि गांव-गांव में लखपति दीदी हों। मेरा सपना है कि गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का और इसके लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है।” यानी पीएम मोदी का सपना है गांवों में दो करोड़ लखपति दीदी हों।
जानिए कैसे शुरू होगी यह योजना
लखपति दीदी योजना कब शुरू होगी, इसपर अभी तक सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि लखपति दीदी योजना के तहत 15,000 महिला सेल्फ सहायता समूहों को ड्रोन चलाने और उसकी मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर इस समूह को बनाया जायेगा। इसके तहत महिलाओं को तकनीकी कामों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र में रोजगार भी बनेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं सशक्त होंगी।
बता दें कि पिछले कई सालों से कृषि क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं खेतों में काम करती हैं। अगर उन्हें ड्रोन चलाने में प्रशिक्षण हासिल होगा तो वे और अच्छे से काम कर पाएंगी और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि देश को विकसित बनाना है तो देश को तीन बुराइयों से लड़ना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा, “देश से परिवारववाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को खत्म करना होगा। हम ईमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे है। परिवारवाद और तुष्टीकरण ने देश का भारी नुकसान किया है। परिवारवाद ने देश को बर्बाद किया है। परिवारवाद ने देश को जकड़ रखा है। परिवारवाद पार्टियों के खिलाफ लड़ता रहूंगा। मेरे लिए मेरा देश ही परिवार है और मैं उनको दुखी होता नहीं देख सकता हूं।”