प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के दौरे पर है। जहां उन्होंने अपने खास दोस्त और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर पर भी किए। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध व्यापक स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने सिंगापुर में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सिंगापुर भारत का न केवल साझेदार राष्ट्र है बल्कि हर विकासशील देश के लिए प्रेरणा भी है। पीएम ने आगे कहा कि हम भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। इसके लिए दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम के बैठक की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने लिखा कि दोनों देशों के बीच संबंधों का नया अध्याय है। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने आज सिंगापुर में एक सार्थक बैठक की।

विभिन्न मुद्दों को लेकर साझेदारी

इसके साथ ही जायसवाल ने कहा,’दोनों नेताओं ने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने उन्नत विनिर्माण, संपर्क-सुविधा, डिजिटलाइजेशन स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा और कौशल विकास जैसे मुद्दे पर द्विपक्षीय व्यापक समीक्षा की।’

पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग का गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि वोंग के पीएम पद संभालने के बाद ये उन दोनों की पहली मुलाकात है। इसके लिए मोदी ने वोंग को बधाई भी दी। मोदी ने कहा,’मुझे पूरा भरोसा है कि 4 जी (चौथी पीढ़ी के नेताओं) के नेतृत्व में सिंगापुर तेजी से प्रगति करेगा।’ साथ ही मोदी ने कहा,’हम भारत में भी कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। हम दोनों देश इस दिशा में मिलकर काम कर रहे है। इस बात की मुझे खुशी है। दोनों देशों के बीच मंत्री स्तर की गोलमेज सम्मेलन की व्यवस्था की गई है।’

पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर वहां दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कौशल विकास, डिजिटलीकरण, गतिशीलता, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा (एआई), साइबर सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा को लेकर दोनों देशों के बीच साझेदारी तंत्र की पहचान बन गई।