पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लखनऊ दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेशने ट्वीट कर कहा है कि सपा कार्यकाल में लखनऊ में लोकभवन का निर्माण और लोकार्पण हुआ लेकिन अब भाजपाई हमारे काम का श्रेय का अपहरण कर रहे हैं। बता दें पीएम मोदी बुधवार (25 दिसंबर) को लखनऊ में लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करने वाले हैं।
पीएम मोदी के दौरे पर अखिलेश का ट्वीट: लोकभवन के लोकार्पण को लेकर सपा प्रमुख ने कहा, “सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण। दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है।”
Hindi News Today, 25 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
NPR पर मोदी सरकार को घेरा: अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, “जब सरकार ने ख़ुद ही राज्य सभा में कहा है कि NPR ही NRC का आधार होगा तो ये भाजपाई और कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे. इनके ‘छिपे उद्देश्यों’ का अब भण्डाफोड़ हो चुका है. देश की एकता को खण्डित करनेवालों की चला-चली की बेला आ गयी है। देश एक था, एक है, एक रहेगा!”
अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘अटल भूजल योजना’ (अटल जल) की शुरुआत की जिससे सात राज्यों के 8,350 गांवों को फायदा होगा। उन्होंने इसके साथ ही लेह और मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नामकरण ‘अटल टनल’ करने की घोषणा की ।
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में यह घोषणा की।