प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद अब मिस्र के लिए निकल गए हैं। कई मायनों में पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा कही जा रही है। वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए अपने आखिरी सम्बोधन में पीएम ने कहा कि पिछले तीन दिनों में भारत-अमेरिका संबंधों की एक नई और गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है। भारत और अमेरिका मिलकर न केवल नीतियां और समझौते बना रहे हैं,बल्कि हम नई जिंदगी और नए सपनों को शेप दे रहे हैं।
यह यात्रा बेहद खास…
पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा के समापन को लेकर एक ट्वीट करते इसे बेहद खास यात्रा बताया है। उन्होने लिखा, ‘एक बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा का समापन, जहां मुझे भारत यूएसए की मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला. हमारे देश और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’
अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया कई अमेरिकी हस्तियों से से मुलाकात की। व्हाइट हाउस पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
दुनिया दो महान लोकतंत्रों के संबंधों को मजबूत होते देख रही है
पीएम मोदी ने अमेरिका के अपने आखिरी संबोधन में कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका आधुनिक लोकतंत्र का चैंपियन है,और दुनिया दो महान लोकतंत्रों के संबंधों को मजबूत होते देख रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीय लोग दोनों देशों के संबंधों मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे और यह भारत में अधिक से अधिक निवेश करने का सही समय है। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में कहा कि हम साथ मिलकर सिर्फ नीतियां और समझौते ही नहीं बना रहे हैं। हम जीवन, सपनों और नियति को भी आकार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि दोनों देश बेहतर भविष्य के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं।
पीएम मोदी की मिस्र यात्रा
अमेरिका की यात्रा के बाद अब पीएम मोदी मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अल हाकीम मस्जिद जायेंगे, जिसका पुनरूद्धार बोहरा समुदाय के सहयोग से किया गया था. वह हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक जायेंगे और शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.पीएम मोदी की मिस्र की यह यात्रा वहां के राष्ट्रपति अल सीसी की भारत यात्रा के छह महीने के भीतर ही हो रही है, जो इसके महत्व को दर्शाता है।