छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 104 वर्षीय जिस बूढ़ी महिला ने अपने घर में शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरियां बेच दी थी, उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विशेष सराहना करते हुए कहा कि यह बदलते भारत का एक बड़ा संकेत है। मोदी ने राज्य के नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव के कुरूभात गांव में रविवार को धमतरी के कोटाभरी गांव की कुंवर बाई को सम्मानित किया। सम्‍मान लेने जब यह महिला मंच पर आई तो मोदी ने उसके पैर भी छुए।

मोदी ने कहा, ‘‘104 वर्षीय एक बूढ़ी महिला जो एक दूर दराज के गांव में रहती है, टीवी नहीं देखती ना ही समाचारपत्र पढ़ती है, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने का संदेश किसी ना किसी तरह उन तक पहुंच गया। उन्होंने अपने घर में शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरियां बेच दी और गांव के अन्य लोगों को भी इसे बेचने के लिए प्रेरित किया।’’ बता दें कि कुंवर बाई ने अपने घर में दो शौचालय बनाने के लिए 8 से 10 बकरियां बेची थीं। इसके बाद उन्होंने अपने घर में बनाए गए शौचालयों को कुछ अन्य ग्रामीणों को दिखाना शुरू किया। साथ ही उन्हें इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। अब गांव के घर-घर में शौचालय है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मीडिया से कहना चाहूंगा कि आप मुझे कवर नहीं करिए लेकिन इस महिला की कहानी देश भर में फैलाइए।’’

Inspiring video- PM Narendra Modi saluting and felicitating 104 Years old Maa Kunwar Bai for her exemplary contribution to #SwachhBharat, who built toilets by selling her goats.

Posted by Bharatiya Janata Party (BJP) on 21 फ़रवरी 2016