PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं और आज उन्होंने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में आयोजित ‘मोदी एंड अमेरिका’ नाम के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए भारतीय समुदाय के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। पीएम मोदी ने इस दौरान भारत और अमेरिका के रिश्तों से लेकर भारत के विकास की तस्वीर भारतीय समुदाय के लोगों के बीच रखी और बताया कि कैसे भारत तेजी से आगे बढ़कर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भाषण की शुरुआत ‘नमस्ते भारत’ से की। उन्होंने कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है। ये सब आपने किया है। उन्होंने कहा कि साथियों में हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं। जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं। आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं, इसलिए मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं।

‘AI यानी अमेरिका इंडिया है एक स्पिरिट’

पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत की दोस्ती को लेकर कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन। अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं। यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है। मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं।

भारत के 297 एंटीक आइटम्स को वापस करेगा अमेरिका, तस्करी के जरिए गए थे विदेश

पीएम मोदी ने दिखाई बदलते भारत की तस्वीर

न्यूयॉर्क के नासाउ कॉलेजियम में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में करोड़ों लोगों को भारत में बिजली कनेक्शन मिला है, करोड़ों टॉयलेट मिला है ऐसे करोड़ों लोग अब क्वालिटी लाइफ मिला है, अब भारत के लोगों को सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं, हाई स्पीट कनेक्टिविटी चाहिए, भारत के हर शहर की अपेक्षा है कि उसके यहां मेट्रो चले, देश का हर नागरिक और गांव-शहर चाहता है कि उसके यहां बेस्ट सुविधा हो। 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में हैं।

गरीबा रेखा से बाहर निकले 25 करोड़ लोग

पीएम मोदी ने कहा कि जिस काम में पहले सालों लग जाते थे वह अब महीनों में खत्म हो रहा है। आज भारत के लोगों में आत्मविश्वास और संकल्प है मंजिल तक पहुंचने का इरादा है, भारत में डवलपमेंट एक पीपुल्स मोमेंट बन रहा है। एक दशक में ही 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए पॉलिसी बनाई, हमने सस्ते डेटा पर काम किया। आज दुनिया का हर बड़ा मोबाइल ब्रांड मेड इन इंडिया है।

9वें अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, बाइडेन से मुलाकात के बाद QUAD समिट में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी ने आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है। एक जमाना था, जब हम मोबाइल आयात करते थे आज हम मोबाइल निर्यात करते हैं। भारत ने डिटिजल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का कॉन्सेप्ट दुनिया को दिया। भारत का यूपीआई पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आपकी जेब में वॉलेट है लेकिन भारत में लोगों के पास ई वॉलेट है।

जल्द ही भारत में होगा चिप का प्रोडक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पिछले साल जून में भारत ने सेमी-कंडक्टर सेक्टर के लिए इनसेंटिव घोषित किए थे। इसके कुछ ही महीनों बाद माइक्रोन की पहली सेमी-कंडक्टर यूनिट का शिलान्यास भी हो गया है। अब तक भारत में ऐसी पांच यूनिट्स स्वीकृत हो चुकी हैं। वो दिन दूर नहीं… जब आप मेड इन इंडिया चिप यहां अमेरिका में भी देखेंगे। ये छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और ये मोदी की गारंटी है।

टी-20 वर्ल्ड कप का किया जिक्र

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जो त्याग करते हैं वो ही भोग पाते हैं, हम दूसरों का भला करके त्याग करके सुख पाते हैं, हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है। उन्होंने कहा कि हम जिस सोसायटी में रहते हैं वहां अधिक योगदान करते हैं। यहां आपने डॉक्टर्स, रिसर्चर, टेक औ साइंटिस्ट के रूप में जो परचम लहराया है वो इसी का प्रतीक है, अभी कुछ समय पहले ही तो यहां टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप हुआ था। यूएसए की टीम गजब खेली, उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था वह दुनिया ने देखा।