प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य को 70,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही उन्होंने आईआईएम संबंलपुर कैंपस का भी लोकार्पण किया है। पीएम के साथ इस कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। पीएम ने कहा कि आज का यह राज्य के विकास के लिए अहम है।
राज्य को बड़ी सौगात देने के साथ ही पीएम मोदी ने संबंलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का जिक्र भी किया। आडवाणी को भारत रत्न मिलने को लेकर कहा कि यह उदाहरण है कि राष्ट्र के प्रति समर्पित सपूतों के कार्यों को राष्ट्र कभी नहीं भूलता है।
पीएम मोदी ने कहा, “70,000 करोड़ की परियोजनाओं के लिए मैं ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज का दिन ओडिशा की विकास यात्रा के लिए बेहद अहम है।” जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा आज पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में नई ऊचाईयों को हासिल कर रहा है। पिछले 10 साल मे, पहले की तुलना में रेलवे में भी विकास हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओडिशा को 12 गुना बजट दिया गया है।
ओडिशा के विकास के लिए काम कर रही सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा को सस्ती बिजली मिले और राज्य का विकास हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक पीएम ने जगदीशपुर हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना ओडिशा को 412 किलोमीटर लंबे धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया है। सरकार प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के तहत लगभग 2450 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी.