मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, “महाकाल का बुलावा आया तो बेटा कैसे नहीं आता।” पीएम मोदी ने मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद ‘श्री महाकाल लोक’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी एवं भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी।
पीएम मोदी के संबोधन पर सोशल मीडिया में लोगों ने तमाम तरह के कमेंट किये हैं। किसी ने कहा कि यह चुनावी बुलावा है तो किसी ने कहा कि जनता को लॉलीपॉप देने आए हैं। पीएम के इस बयान पर कि “महाकाल का बुलावा आया तो बेटा कैसे नहीं आता” एक यूजर ने लिखा, “बनारस में उन्हें गंगा मां ने भी बुलाया था। जरा मध्य प्रदेश के बेरोजगारों से भी मिल लेना था, इन्होंने भी आपको बुलाया था”
एक यूजर ने लिखा, “आठ साल पहले जिस जादूगर के पास हर समस्या का समाधान था आज वही बहुरूपया देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपको आगामी विधानसभा चुनावों ने बुलाया है, हम समझ सकते हैं स्वार्थ ही सर्वोपरि है….।”
पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी कई लोगों ने कमेंट किये। एक यूजर ने पीएम मोदी से कहा, “अरे मेरे भारत देश के मुखिया जी जरा मामा जी को भी समझा दो कि आकाश की और ले जाने वाले भविष्य को भी रोज़गार दे दें बोल दो वरना लगता है कि आपकी भाजपा रहते हुए आज की उज्जैन यात्रा आख़िरी रहेगी।
नेट यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपको 2023 का विधानसभा चुनाव का बुलावा आया है”
एक और यूजर ने लिखा, “मोदी जी मध्य प्रदेश की जनता इतनी मूर्ख नहीं है कि आपको 2023 का विधानसभा चुनाव बुलाया है और आप बोल रहे हैं कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया है आप तो फकीर थे सारी जनता को भी फकीर बना के रख दिया इतनी महंगाई हो गई है।”