PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान पीएम मोदी ने गुरुवार को अधीर रंजन चौधरी को जवाब देकर चुप करा दिया। दरअसल, पीएम मोदी ने लोकसभा में अपनी बात रखनी शुरू ही की थी कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को चुप कराने के लिए महात्मा गांधी अमर रहे का नारा लगाने लगे।

उनकी इस बात पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए अधीर रंजन चौधरी की तरफ देखते हुए कहा, बस इतना ही? इस पर अधीर रंजन चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि ये तो अभी ट्रेलर है…चौधरी के इस जवाब पर पीएम मोदी ने कहा महात्मा गांधी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए जिंदगी हैं।

चौधरी इसके आगे कुछ बोलते कि पीएम मोदी ने एक और तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको देखता हूं तो रिजूजी जी को थैंक्स कहता हूं।’ उन्होंने जो फिट इंडिया का अभियान चलाया है वह उनका बिल्कुल सटीक उदाहरण देते हैं। वह भाषण भी करते हैं और भाषण के साथ जिम भी करते हैं। यह फिट इंडिया को बल देने के लिए उसका प्रचार-प्रसार के लिए मैं माननीय सदस्य (अधीर रंजन चौधरी) का धन्यवाद करता हूं।’

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हम कांग्रेस के रास्ते पर चल रहे होते तो मंदिर का विवाद सुलझता ही नहीं। बजट सत्र में राष्‍ट्रप‍त‍ि के अभ‍िभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि हम नई सोच के साथ तेज गत‍ि से काम कर रहे हैं। करीब 20 म‍िनट बोलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि मैं क‍िसानों से काफी सीखता हूं। अब तक मैं जो बोल रहा था, वह मैं हल जोत रहा था। अब आप सबके द‍िमाग बराबर हो गए हैं।