प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे (Hindu Hrudaysamrat Balasaheb Thackeray) महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग (Maharashtra Samruddhi Mahamarg) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो 520 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और नागपुर और शिरडी को जोड़ेगा। समृद्धि महामार्ग या नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना देश भर में बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
समृद्धि महामार्ग लगभग 24 जिलों को जोड़ेगा
पीएमओ ने एक बयान में कहा, “701 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। ये भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है, जो महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है। एक्सप्रेसवे आसपास की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा। 14 अन्य जिले इस प्रकार विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद करेगा।”
पीएम गति शक्ति के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी परियोजनाओं के माध्यम से समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway), जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, अजंता एलोरा गुफाओं, शिरडी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन स्थलों से जुड़ जाएगा। समृद्धि महामार्ग महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को एक प्रमुख बढ़ावा प्रदान करने में एक गेम-चेंजर साबित होगा।
मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट पर शुरुआत में प्रति वर्ष लगभग 4.4 मिलियन यात्रियों की क्षमता होगी, जिसे 33 मिलियन तक तक बढ़ाया जा सकता है। हवाई अड्डे से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास (socio-economic development) को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग की जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद है। इसमें प्रमुख लॉजिस्टिक हब के रूप में सेवा देने की क्षमता है, जो कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को सीधे जोड़ता है। हवाई अड्डे के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी की भी योजना है।
पीएम मोदी दो मेट्रो ट्रेनों (two metro trains) को भी हरी झंडी दिखायेंगे। खपरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) तक की मेट्रो ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे। नागपुर मेट्रो (Nagpur Metro) के पहले चरण को 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।