प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। उन्होंने बीकानेर में रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

पढ़ें- दिनभर की मुख्य खबरें देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

आइये जानते हैं पलाना जनसभा में पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

1) PM ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, “मैं यहां पर करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।”

2) प्रधानमंत्री बोले, “वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा च्रकव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”

3) पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

4) पीएम मोदी ने बीकानेर में कहा, “पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस ICU में पड़ा है, पता नहीं कब खुलेगा। पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा और न टॉक अगर बात होगी तो सिर्फ PoK की। अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को सपोर्ट करना जारी रखा तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा, उसे भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से नहीं रोक सकती है।”

5) पीएम बोले- मेरे प्यारे देशवासियों ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है। ये ऑपरेशन सिंदूर है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं है। ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है।

6) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला – भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा एटम बम की गिदड़भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग – अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे सात प्रतिनिधि मंडल पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं।”

7) पीएम मोदी ने यह भी कहा, “वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।” बीकानेर के इन दो व्यंजनों का पीएम मोदी ने किया जिक्र, लोग चिल्लाने लगे ‘वाह-भाई वाह’, यहां जानें नाम और रेसिपी