प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का रविवार (30 अप्रैल, 2023) को प्रसारण किया गया। इस दौरान, प्रधानमंत्री ने देशवासियों के साथ अपने सफर के बारे में बात की और इस कार्यक्रम का देश-दुनिया पर जो सकारात्मक असर हुआ है, उसकी भी पीएम ने चर्चा की। कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम का देश की जनता के साथ इमोश्नल कनेक्ट है। वह कार्यक्रम को सुनने के लिए अमेरिकी के न्यूजर्सी में प्रवासी भारतीयों के साथ शामिल हुए थे।

कार्यक्रम के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि कोरोना महामारी के समय देश के लोगों को साहस चाहिए था। मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री ने जनता को कठिन समय से निपटने के लिए हौसला दिया। उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान आगे बढ़ाए गए। देश में अधिकतम लोगों ने पहली बार यूनिकॉर्न शब्द सुना, जो भारत में कॉमन नहीं है। भले ही अमेरिका में ये एक आम शब्द है।”

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से उनके जैसे लोगों को बहुत ज्यादा लगाव है क्योंकि ये सीधा देश की जनता के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा, “दुनियाभर में मुझसे मिलने वाले कई लोग पूछते हैं कि दुनिया के सबसे टेक्नोसेवी पीएम मोदी हैं। मगर वे 100 साल पुराने मीडियम रेडियो का उपयोग करते हैं।” जयशंकर ने कहा, “बात 100 साल पुराने या 100 दिन पुराने मीडियम की नहीं है। मन की बात का इतना ज्यादा असर होने का कारण देश की जनता के साथ पीएम मोदी का इमोश्नल कनेक्ट है।”

उन्होंने कहा कि अगर 10 साल पहले कोई कहता कि रात को 12 बजे भारत के प्रधानमंत्री बोलेंगे और भारत के विदेश मंत्री के साथ हम सब सुनेंगे, तो आप विश्वास नहीं करते। मगर आज आप सब यहां पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिए जमा हुए हैं।