PM Narendra Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। मंगलवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का खुद एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो शुरू किया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Live Updates
18:07 (IST) 9 Jan 2024
Vibrant Gujarat LIVE: कार में सवार होकर दोनों नेता कर रहे रोड शो

दोनों दिग्गज नेता इस समय अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ लोग उनकी झलक पाने के लिए खड़े हुए हैं। दोनों नेता कार में सवार हैं और कार के अंदर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

https://twitter.com/PTI_News/status/1744698904128758267

18:03 (IST) 9 Jan 2024
LIVE: पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति का रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति इस समय अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। यह रोड शो तीन किलोमीटर लंबा है।

https://twitter.com/ANI/status/1744698490087960888

17:57 (IST) 9 Jan 2024
LIVE :पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति का रोड शो शुरू

इस समय पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति रोड शो कर रहे हैं।

17:57 (IST) 9 Jan 2024
LIVE: पीएम मोदी ने किया यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत

यूएई के राष्ट्रपति के अहमदाबाद पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।

17:39 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर जुटे लोग

पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए गुजरात के लोग सड़कों पर उमड़ आए हैं।

https://twitter.com/PTI_News/status/1744690096383906268

17:12 (IST) 9 Jan 2024
PM Narendra Modi Gujarat Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूएई के राष्ट्रपति के साथ रोड शो करेंगे। वह एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले हैं।

16:30 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: पीएम मोदी ने विभिन्न कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दुनिया की प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात ‘वाइब्रेंट’ गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले अर्थव्यवस्था को गति देने तथा रोजगार सृजित करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के इरादे से हुई है।

16:16 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में कई कंपनियों के CEO से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बुधवार को मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जो समावेशी विकास और सतत विकास के लिए व्यापार सहयोग, ज्ञान साझा करने और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक वैश्विक मंच है। शिखर सम्मेलन का बुधवार को उद्घाटन करने के बाद मोदी शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह गांधीनगर में गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) सिटी जाएंगे, जहां वह ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

16:14 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: मोदी - नाहयान करेंगे रोड शो

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे। अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात-पूर्व) सफीन हसन ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी करने के बाद शाम को तीन किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू होगा।

14:15 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: चेक गणराज्य राजदूत एलिस्का ज़िगोवा का बयान

चेक गणराज्य राजदूत एलिस्का ज़िगोवा ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले कहा,"चेक गणराज्य के भारत के साथ बहुत पुराने और अच्छे संबंध हैं, हम यहां आकर बहुत खुश और भाग्यशाली हैं। चेक गणराज्य के भारत के साथ बहुत लंबे, बहुत पारंपरिक, बहुत अच्छे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं।

12:55 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन का बयान

भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा, "फिलहाल हमारे (भारत-जर्मनी) बीच बहुत अच्छे व्यापार संबंध हैं। हमारा व्यापार हर साल बढ़ रहा है और हम इस साल के अंत तक और बढ़ोतरी हासिल करने वाले हैं। भारत में किसी भी यूरोपीय संघ भागीदार का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार हमारे बीच है। इसलिए हमें बहुत गर्व है और हम इस व्यापार संतुलन को बढ़ते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।"

https://twitter.com/ANI/status/1744620208567037965

12:01 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन का बयान

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, "आने वाले दिनों में हम उम्मीद करते हैं कि लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही विकास परियोजनाओं और हमारे देश के कल्याण के लिए पूरा समर्थन देंगे।"

https://twitter.com/ANI/status/1744600745683583350

11:42 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा के साथ मुलाकात

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

https://twitter.com/ANI/status/1744600353147122106

11:40 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: DP World के सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने DP World के सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम से मुलाकात की है।

https://twitter.com/ANI/status/1744601789708865942

11:09 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन का बयान

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 पर ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने कहा, "हम वाइब्रेंट गुजरात को लेकर उत्साहित हैं। मैं ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूंगा।" फिलिप ग्रीन ने इसे एक दिलचस्प कार्यक्रम भी बताया।

https://twitter.com/ANI/status/1744584677267247257

11:06 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी ने जताई खुशी

दिल्ली में माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी कहते हैं ने.वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने पर बयान देते हुए कहा,"मेरे लिए बहुत खुशी की बात है...यह सिर्फ गुजरात की ही नहीं बल्कि भारत की जीवंतता को दर्शाता है...मैं पीएम मोदी से मिलने और उन्हें यह दिखाने के लिए उत्सुक हूं और मेरा देश भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने का इच्छुक है।"

https://twitter.com/ANI/status/1744586472207143264

11:03 (IST) 9 Jan 2024
PM Modi Gujarat Visit LIVE: पीएम ने ट्वीट कर दी बैठक की जानकारी

प्र्धानमतरी नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में हुई इस बैठक को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। अच्छी बात यह है कि हमारी बैठक महात्मा मंदिर गांधीनगर में हो रही है, यह राष्ट्रपति होर्टा के जीवन और कार्य पर गांधी जी के प्रभाव को देखते हुए इस बैठक को और भी विशेष बनाता है। हमने हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने संबंध में चर्चा की है।

https://twitter.com/ANI/status/1744589571042750945