असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जादूगर’ बताया है। चुनावी सभा के दौरान गोगोई ने कहा कि वे जादूगर पीसी सरकार से भी अच्‍छे हैं। उन्‍होंंने कहा,’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीसी सरकार से भी आगे हैं। उनके पास कमाल की जादुई ताकत है। वे अपनी पार्टी के उत्‍पादों के अच्‍छे प्रचारक हैं। वे झूठे और बड़े-बड़े वादे करते हैं। पीएम मोदी बड़े आदमी हैं, उन्‍हें आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं है। उनके चीन, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका जैसे बड़े देशों से रिश्‍ते हैं।’

गोगोई ने दावा किया कि असम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 65 सीटें जीतेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद गोगोई ने कहा कि कांग्रेस सत्‍ता में लौटेगी। उसे सरकार बनाने में किसी की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद भी प्रचार करने के लिए आएंगे।

बता दें कि असम में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। यहां पर कांग्रेस लगातार 10 साल से सत्‍ता में हैं। लगातार हार के चलते असम चुनाव कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गया है।