PM Modi-Tulsi Gabbard Meet: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत के दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गबार्ड को प्रयागराज में हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ मेले से गंगा नदी का जल भरा एक कलश गिफ्ट में दिया। वहीं, तुलसी गबार्ड की ओर से पीएम मोदी के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर तुलसी की माला भेंट की गई। उन्होंने उन्हें तुलसी की माला भेंट करते हुए कहा, ‘यह मेरी ओर से मेरे नए पद की ओर से एक उपहार है। यह तुलसी की ओर से है, एक तुलसी की माला।’

प्रधानमंत्री मोदी और गबार्ड ने साइबर सिक्योरिटी और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा की। यह मुलाकात भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी खुफिया प्रमुख के बीच दूसरी मुलाकात थी। दोनों के बीच फरवरी में वाशिंगटन में पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान बातचीत हुई थी। अपनी पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कैबिनेट के अन्य अहम सदस्यों से भी मुलाकात की थी।

तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह और एनएसए से भी की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी के साथ में बैठक से पहले तुलसी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच खुफिया जानकारी शेयर करने और भारत-अमेरिका साझेदारी को और बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर बातचीत की गई। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। हालांकि, राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल दोनों ने खालिस्तानी आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने यह मुद्दा उठाया कि किस प्रकार अमेरिकी धरती पर भारत विरोधी ताकतें सक्रिय हो रही हैं।

Truth Social से जुड़े PM नरेंद्र मोदी, पहले दो पोस्ट में किया राष्ट्रपति ट्रंप का जिक्र

गुरपतवंत सिंह पन्नू के नेतृत्व में खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस ने भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रची है और लंबे समय से अमेरिका से काम कर रहा है। वह एक अमेरिकी नागरिक भी है। भारतीय वाणिज्य दूतावासों और राजनयिक मिशनों को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी अलगाववादियों के हमलों का सामना करना पड़ा है।

20 मार्च 2023 को खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की। भारत के तिरंगे की जगह खालिस्तान का झंडा लगा दिया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। 2 जुलाई, 2023 को इसी वाणिज्य दूतावास में आगजनी की कोशिश की गई थी। इससे मामूली नुकसान हुआ था। उस समय अमेरिकी विदेश विभाग ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की थी। चैंपियंस ट्रॉफी पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का बयान सुनकर हंस पड़े लोग