राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से शुक्रवार को इफ्तार पार्टी दी गई। इसमें कई बड़े नेता शामिल हुए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आए। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने इफ्तार पार्टी में शामिल न होने पर खेद जताया है। बता दें कि पीएम मोदी पिछले दो सालों में भी इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। सरकार की ओर से राष्‍ट्रपति की इफ्तार पार्टी में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और अल्‍पसंख्‍यक मामलात राज्‍य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी शामिल हुए।

केजरीवाल की इफ्तार से बाहर रहा विपक्ष, नजर नहीं आए शीला दीक्षित और नजीब जंग

पूर्व में जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व में एनडीए की केंद्र में सरकार बनी थी उस समय पीएम की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने खुद को इस तरह के आयोजनों से दूर रखा है। गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहने के दौरान भी मोदी ने न तो कभी इफ्तार पार्टी दी और न कभी किसी और जगह इसका हिस्‍सा बने। वर्तमान में मोदी सरकार के किसी मंत्री की ओर से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया गया।

यूपी: कांग्रेस ने कहा इफ्तार पार्टी नहीं देंगे, अल्‍पसंख्‍यक ईकाई बोली-हम करेंगे आयोजन

राष्‍ट्रपति की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित, राज्‍यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित शामिल हुए। इस दौरान बिरयानी, कोरम और अन्‍य पकवान परोसे गए। राष्‍ट्रपति ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी।

इफ्तार पार्टी को लेकर संघ पर बरसी हिंदू महासभा, लगाया मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप