प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न जगहों से मिले गिफ्ट्स की नीलामी शुरू हो गई है। पीएम ने भी लोगों से इस नीलामी में भाग लेने की अपील की है। इस नीलामी में कुल 600 सामान को शामिल किया गया है। जो प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। हाल में पैरालंपिक खिलाड़ियों द्वारा पीएम को दिए गए गिफ्ट्स भी इस नीलामी में शामिल हैं। इन उपहारों की कीमत की शुरुआत 600 रुपये से शुरु हो रही है।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में लगे प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्न की प्रदर्शनी को देखा। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां पर मौजूद सभी उपहारों के मूल्यों को एक समिति द्वारा तय की जाती है। जिसमें गिफ्ट्स की न्यूनतम कीमत 600 रुपये से लेकर अधिकतम 8.26 लाख रुपये तक रखी गई है।

पीएम मोदी ने लोगों से की अपील

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस नीलामी को लेकर लिखा, ‘हर साल मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं। नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो रही है।’ 

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की बात करें तो जिन वस्तुओं का बेसिक मूल्य सबसे ज्यादा रखा गया है, उसमें पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन और सुकांत कदम का बैडमिंटन रैकेट प्रमुख रूप से है। इसके साथ ही रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का डिस्कस शामिल है। इन सभी का बेसिक प्राइज 5.50 लाख रुपये के आसपास रखा गया है। जबकि पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह और सिमरन शर्मा और रजत पदक विजेता निषाद कुमार द्वारा भेंट किए गए जूतों का बेसिक मूल्य 2.86 लाख रुपये के करीब रखा गया है।

वहीं पीएम मोदी को राम मंदिर स्मृति चिह्न के रूप में मिले मोर की एक मूर्ति की कीमत 3.30 लाख रुपये तय की गई है। जबकि लड़की के बने राम मंदिर के डिजाइन को 5.50 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा चांदी की कुछ वस्तुओं की कीमत 1.65 लाख रुपये तय की गई है।