लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को होगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक निजी समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी मां के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही।
मैंने मां के साथ न्याय नहीं किया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि आप देश के प्रधानमंत्री तो हैं ही, लेकिन आप एक बेटे भी हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “सवाल मेरी मां का नहीं है। मेरी मां तो चलिए जन्म दिया, अब नहीं हैं। वैसे तो मैंने मेरी मां के साथ न्याय नहीं किया। मां के जो सपने होते हैं बच्चों को लेकर, ऐसा कोई सपना मां का मैंने पूरा नहीं किया। बहुत छोटी सी आयु में घर से भाग गया था। एक प्रकार से तो मैं गुनहगार हूं ही।”
पीएम मोदी से वाराणसी से उनके नाते को लेकर भी पूछा गया। उन्होंने कहा, “आखिरी चरण का चुनाव हमारे काशी में है और उत्तर प्रदेश का चुनाव पश्चिम से शुरू होता है। काशी से मुझे पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है और मैं भावुक भी हूं। मैंने 2014 में कहा था कि ना मैं यहां आया हूं ना मुझे किसी ने भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। आज 10 साल के बाद मैं पूरे भावुकता से कह सकता हूं कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है और उन्होंने ही मुझे गोद लिया है।”
400 पार वाले नारे को लेकर भी पीएम मोदी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हम जब 2019 में जीत कर आए तो हमारे पास 359 सांसद थे। आंध्र की पॉलीटिकल पार्टी और ओडिशा की हमेशा हमारे साथ रहे, जो करीब 35 लोग हैं। तो हम तो 400 के करीब थे ही। फिर आप लोगों को क्यों 400 का आंकड़ा आश्चर्य लग रहा है। हम 2014 से 2019 तक करीब करीब 400 सांसदों के सहयोग से ही संसद चला रहे हैं।
बीजेडी के साथ गठबंधन को लेकर बात हुई तो पीएम मोदी ने कहा, “हम पहले भी उनके खिलाफ आमने-सामने लड़े हैं। 2019 में भी हम एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे। लेकिन नेशनल मुद्दों पर उन्होंने हमारा साथ दिया।”