Former Bangladesh PM Khaleda Zia News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की। पीएम मोदी ने न सिर्फ खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर चिंता जताई बल्कि सार्वजनिक रूप से साफ कहा कि भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में कई वर्षों तक योगदान देने वाली बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर गहरी चिंता हुई। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।”
बीएनपी ने पीएम मोदी का आभार जताया
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। बीएनपी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बीएनपी भारत के माननीय प्रधानमंत्री के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करती है, प्रधानमंत्री मोदी को उनके विचारशील संदेश और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” इसमें आगे कहा गया, “बीएनपी सद्भावना के इस संकेत तथा समर्थन देने की तत्परता की अभिव्यक्ति की गहराई से सराहना करती है।”
खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक
फेफड़ों में इंफेक्शन से पीड़ित बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका वर्तमान में अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट में इलाज चल रहा है और वे स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बीएनपी के उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने उनकी हालत बेहद गंभीर बताते हुए कहा, “उनकी हालत बेहद नाजुक है। पूरे देश से दुआ मांगने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता।” बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी कहा कि जिया की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी तबियत बेहद खराब है और विशेषज्ञ पूरी कोशिश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कौन है खालिदा जिया?
बांग्लादेश की एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता खालिदा जिया देश के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण शक्ति रही हैं। 15 अगस्त, 1945 को जन्मी खालिदा जिया 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। हाल के सालों खालिदा जिया को गंभीर कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराया गया था और तब से वे जेल की सजा काट रही थी। हालांकि, जब शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भारत चली आईं तो कोर्ट ने खालिदा ज़िया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें: ‘बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाए’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद ने उठाई मांग
