Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले सभी सियासी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ है वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ है तो भारत सेफ है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संविधान है तो सम्मान है। अंबेडकर जिंदा है तो गोडसे मुर्दा है। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चे मानने वाले हैं तो मोहब्बत है। ओवैसी ने कहा कि मोदी महाराष्ट्र के चुनाव में मराठा वर्सेस ओबीसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी भाई इनकी साजिशों में ना आएं। ये एक की बात कर रहें हैं और हम अनेक की बात कर रहे हैं। यह एक के नाम पर सब को लड़ाना चाहते हैं और आप लोग इनकी साजिशों में मत आओ।
पीएम मोदी के किस बयान का ओवैसी ने किया जिक्र
h
ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने 2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में हिंदू बहनों से कहा था कि आपका मंगलसूत्र निकालकर मुस्लिम औरतों को दे दिया जाएगा और आप महाराष्ट्र में आकर बोल रहे हैं कि एक हैं तो सेफ है।
भारत के मुसलमानों के लिए यह दिन
पीएम मोदी ने क्या कहा था
आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में अपनी पहली चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ‘”नेहरू के समय से ही कांग्रेस और उनके परिवार ने आरक्षण का विरोध किया और अब उनकी चौथी पीढ़ी के युवराज जाति विभाजन के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस ओबीसी एकता से डरती है क्योंकि जब ओबीसी एकजुट होते हैं, तो कांग्रेस हार जाती है और इसलिए पार्टी ओबीसी में आने वाली जातियों के बीच दुश्मनी और टकराव पैदा करना चाहती है। आज ओबीसी के आशीर्वाद से एक ओबीसी तीसरी बार प्रधानमंत्री है और कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर सकती। उन्हें आश्चर्य है कि एक ओबीसी प्रधानमंत्री के पद तक कैसे पहुंच सकता है। लेकिन जैसा कि मैं कहता हूं ‘ एक हैं तो सेफ हैं’।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस के इन लोगों को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति कोई सम्मान नहीं है। वे खाली पन्नों वाली एक किताब लेकर चलते हैं और उसे भारत का संविधान बताते हैं। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रूप में एक दीवार खड़ी की और इस वजह से भारत का संविधान वहां लागू नहीं हो पाया। लेकिन भाजपा ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू किया और यह डॉ आंबेडकर को मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।’