प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया और इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी और अन्य राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश के निर्माण में अंबेडकर की भूमिका पर बात करते हुए कहा, ‘देश के निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उनकी भूमिका को कई बार कम करने की कोशिश की गई है, लेकिन ये सारी कोशिशें नाकामयाब रहीं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को भूलने की और खत्म करने की कई नाकाम कोशिशें की गईं। लोगों के दिमाग पर अंबेडकर जी का प्रभाव है।’ उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक परिवार को आगे ले जाने के लिए अंबेडकर के योगदान को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों के दिमाग में बाबा साहब का प्रभाव काफी ज्यादा है, इसलिए ऐसा हो नहीं सका।
‘उन्हें बाबा भोले याद आ रहे हैं’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार बाबा साहब से जुड़ी जगहों को तीर्थस्थलों के रूप मे विकसित कर रही है। इस सरकार में योजनाओं में देरी को अपराधिक लापरवाही माना जाता है। इस सेंटर को बनाने का फैसला 1992 में लिया गया था, लेकिन 23 साल तक कुछ नहीं हुआ। जो राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर वोट मांगते हैं, उन्हें तो शायद ये बात पता भी नहीं होगी। खैर उन्हें आजकल बाबा साहब नहीं बल्कि बाबा भोले जरा ज्यादा याद आ रहे हैं।’
Jo rajnaetik dal Babasaheb ka naam leke vote maangte hain, unhe to shayad ye pata bhi nahin hoga. Khair unhe aaj kal Baba Saheb nahin, Baba bholey zara zyada aa rahe hain: PM Modi in #Delhi
— ANI (@ANI) December 7, 2017
बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले गुजरात विधानसभा चुनाव की रैली में खुद को शिव भक्त बताया था। पीएम मोदी ने उनके इसी बयान पर गुरुवार को तंज कसा है। दरअसल राहुल गांधी का एक वीडियो कुछ दिनों पहले सामने आया था, जिसमें वह ये कहते हुए दिख रहे हैं कि उनकी दादी और पूरा परिवार शिव भक्त है। वीडियो में कह रहे हैं, ‘हम इन चीजों को नॉर्मली प्राइवेट रखते हैं, हम इनके बारे में बोलते नहीं है। क्योंकि हमें लगता है कि जो हमारा धर्म है वह हमारी चीज है, वो हमारे अंदर है, हमें किसी को सर्टीफिकेट देने की जरूरत नहीं है, ये जो हमारी चीज है इस पर हम व्यापार नहीं करना चाहते और न ही हम इस पर दलाली करना चाहते हैं। राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।’

