दिसंबर 2025 के पहले हफ्ते में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर थे। पुतिन के दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 दिसंबर 2025 को फोन पर बात हुई। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर समीक्षा की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया।
दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के साझा प्रयासों में गति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया, जो 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, कमर्शियल और टेक्नोलॉजी के अवसरों को बढ़ाना) के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय हैं।
पीएम मोदी और ट्रंप ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने और साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। इसके अलावा दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
‘भारत के साथ मोलभाव करना काफी मुश्किल’, अमेरिका ने दुनिया के सामने कबूला
भारत के साथ मोलभाव करना आसान नहीं- यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर चर्चा जारी है। यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमिसन ग्रीर अपनी टीम के साथ भारत आए हुए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका को भारत से अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफर मिला है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत के साथ मोलभाव करना आसान नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए जैमिसन ग्रीन ने बताया, “मेरी एक टीम इस समय नई दिल्ली में मौजूद है। भारत को कुछ फसलों और मीट प्रोडक्ट्स को लेकर आपत्ति है। जैसा कि आपने भी कहा, उन्हें मनाना काफी मुश्किल रहता है। मैं इस बात से 100 फ़ीसदी सहमत हूं। लेकिन मैं यह भी देख रहा हूं कि वे डील करने के लिए उत्सुक हैं। जिस प्रकार के ऑफर वे हमें दे रहे हैं, वह पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन है। एक देश के तौर पर हम भारत को एक वैकल्पिक बाजार के रूप में जरूर देख रहे हैं।”
