प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में डालटनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “नई बसें, ट्रक, टैंपो के माध्यम से तो रोजगार मिल ही रहा है। अब यहां एक नया स्टील प्लांट भी जल्द तैयार होने वाला है।” पीएम मोदी ने इस दौरान झारखंड में अपनी सरकार द्वारा किए गए काम और प्रस्तावित कार्यों का उल्लेख किया। पीएम मोदी कहा कि उनकी सरकार स्थिरता, सुशासन, समृद्धि, सम्मान और सुरक्षा के पांच सूत्रों के आधार पर काम करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश से निकलने वाले बॉक्साइट का बड़ा हिस्सा विकास के काम में लगे इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार के कार्यकाल के दौरान झारखंड के गांव-गांव तक सड़क, बिजली और रोजगार के साधन पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों को स्वार्थी करार दिया और कहा कि इन लोगों में झारखंड की सेवा की कोई भावना नहीं है। विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इनका गठबंधन सत्ताभोग और संसाधनों के दुरुपयोग का एकमात्र एजेंडा है। ये लोग आपको भ्रमित करके वोट हासिल करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह रोजगार के संबंध में दावे किए हैं, उस लिहाज से न सिर्फ झारखंड बल्कि समूचे देश में स्थिति खराब है। हाल ही में NSO के द्वारा जारी ताजा आंकड़े में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की आखिरी तिमाही में देश का हर पांचवा युवा बेरोजगार है। जनवरी-मार्च 2019 के दौरान देश में बेरोजगारी की दर 15 से 29 साल के लोगों में 22.5 फीसदी है। पिछले चंद महीनों के भीतर एक तरफ जहां देश की अर्थव्यवस्था लगातार सुस्ती की चपेट में हैं। वहीं, बैंकिंग सेक्टर से लेकर जॉब सिक्यॉरिटी के आंकड़े भी निराश करने वाले हैं।

इसी वर्ष मई के आखिर में सांख्यिकी मंत्रालय ने 2017-18 के दौरान बेरोजगारी दर का आंकड़ा सार्वजनिक किया था। इसके मुताबिक देश में बेरोजगारी 6.1 के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। गौरतलब है कि यह आंकड़ा इसी वर्ष जनवरी महीने में लीक हो गया था, जिसके तहत बेरोजगारी की यह दर पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है। हालांकि, पीएम मोदी इन तमाम चुनौतियों के बीच रोजगार के संबंध में लोकसभा चुनाव से पूर्व एक विवादित बयान भी दिया था। जिसमें उन्होंने पकौड़ा बेचकर युवाओं के रोजगार करने का जिक्र किया था। गौरतलब है कि उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।