PM Kisan 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। पीएम यहीं से देश के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम मोदी यहां मवेशियों और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड सीमेन टेक्नोलॉजी के लिए विकसित एकीकृत जीनोमिक चिप भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी किसानों के लिए सोलर एनर्जी पार्क भी सौंपेंगे।

दरअसल, महाराष्ट्र में पीएम मोदी देश के लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20000 करोड़ रुपये की पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी के 5 अक्टूबर के प्लान को लेकर पीएमओ द्वारा जानकारी शेयर की गई है।

पीएम मोदी पोहरादेवी जाकर 11 बजे जगदंबा माता के मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके अलावा वे वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी देंगे।

PM Kisan Yojana 18th Installment: पीएम किसान की 18वीं किस्त इस दिन हो रही जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस और eKYC प्रोसेस

PM Modi लॉन्च करेंगे नई योजना

महाराष्ट्र में पीएम मोदी न केवल पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे बल्कि मवेशियों और स्वदेशी सेक्स सॉर्टेड सीमेन टेक्नोलॉजी के लिए विकसित एकीकृत जीनोमिक चिप भी जारी करेंगे। इस पहल का उद्देश्य किसानों का सेक्स सॉर्टेड सीमेन की सस्ती कीमत पर उपलब्धता में वृद्धि करना और लागत को लगभग 200 रुपये प्रति खुराक कम करना है।

सौर ऊर्जा का पार्क करेंगे जनता को समर्पित

पीएमओ द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मोदी मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 20 के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर पार्क समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को भी सम्मानित करेंगे। पीएमओ ने बताया है कि क्षेत्र में शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके तहत लगभग 2000 करोड़ रुपये रिलीज किए जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कृषि अवसंरचना कोष के तहत 1920 करोड़ रुपये से अधिक की 7500 से अधिकर की परियोजना को राष्ट्र को संमर्पित करेंगे।