Platform ticket sales suspension: यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल रेलवे (CR) जोन ने मुंबई सहित 13 बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है। यह कदम महापरिनिर्वाण दिवस के कारण व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों की सुचारू आवाजाही तथा सुरक्षित बोर्डिंग और डीबोर्डिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर यह रोक 5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। हालांकि, रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, बच्चों और सहायता की जरूरत वाले महिला यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाएंगे।
रेलवे स्टेशनों के नाम
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (5 से 7 दिसंबर तक)
- दादर स्टेशन (5 से 7 दिसंबर तक)
- भुसावल (5–6 दिसंबर तक)
- नाशिक रोड (5–6 दिसंबर तक)
- मनमाड (5–6 दिसंबर तक)
- जलगांव (5–6 दिसंबर तक)
- अकोला (5–6 दिसंबर तक)
- शेगांव (5–6 दिसंबर तक)
- पचोरा (5–6 दिसंबर तक)
- बडनेरा (5–6 दिसंबर तक)
- मलकापुर (5–6 दिसंबर तक)
- चालिसगांव (5–6 दिसंबर तक)
- नागपुर (5–6 दिसंबर तक)
एक बयान में सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा, “सेंट्रल रेलवे ने महापरिनिर्वाण दिवस के कारण यात्रा करने वाले अनुयायियों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए 13 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई है।
बुजुर्गों, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों, अनपढ़ व्यक्तियों और स्वयं का ख्याल रखने में असमर्थ महिला यात्रियों के साथ आने वाले व्यक्तियों को यात्रा में आसानी सुनिश्चित करने के लिए इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।” उन्होंने यात्रियों से तदनुसार योजना बनाने और सुचारू व सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए नए नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया।
यात्री होल्डिंग क्षेत्रों का विकास
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थायी यात्री होल्डिंग क्षेत्र के सफल कार्यान्वयन के बाद रेल मंत्रालय का लक्ष्य 75 और स्टेशनों पर स्थायी यात्री होल्डिंग क्षेत्र विकसित करने का है। नेशनल ट्रांसपोर्टर ने 2026 के फेस्टिवल सीज़न से पहले इन परमानेंट होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
