उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भाजपा विधायक द्वारा जिलाधिकारी के गनरसे मारपीट और लूटपाट का माला सामने आया है। बता दें कि विधायक किशनलाल और उनके भांजे सहित अज्ञात समर्थकों के खिलाफ जिलाधिकारी के गनर से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मामले में विशेष अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह घटना बरखेड़ा क्षेत्र में घटी है। मामले की जांच चल रही है।

क्या है मामलाः मामले में दीक्षित ने बताया कि शिकायतकर्ता कांस्टेबल मोहित कुमार गुर्जर घटना के समय जिलाधिकारी के गनर के तौर पर तैनात थे। इस बीच बीजेपी विधायक ने उसके साथ मारपीट की। उनके साथ उनका भांजा भी था जो अन्य समर्थकों के साथ मिलकर उसके साथ हाथापाई की। गुर्जर ने विधायक और उनके भांजे पर मारपीट तथा लूटपाट का भी आरोप लगाया है।

Hindi News Today, 2 January 2020 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच उपनिरीक्षक को सौंपी गईः पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बुधवार (02 जनवरी) को संवादाताओं को बताया कि इस मामले की जांच सुनगढ़ी थाने में तैनात उपनिरीक्षक नरेशपाल सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अन्य मामलाः वहीं एक अन्य मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके भाई के साथ कोतवाली के अंदर ही मारपीट किए जाने के आरोप में एक दारोगा समेत पांच पुलिसर्किमयों को निलम्बित कर देने का मामला सामने आया है। अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मंगलवार (01 जनवरी) को बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह और उनके भाई मानवेंद्र से मारपीट करने के आरोप में दारोगा विजय सिंह और सिपाहियों सुनील कुमार यादव, चंद्रभान, सत्य बिंद और दीपक यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।