छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कबूतर उड़ाने के दौरान एक अजीब स्थिति बन गई जब कबूतर उड़ने के बजाए जमीन पर गिर गया। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब जिले के पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि कबूतर उड़ाने का ऐसा ही एक सीन चर्चित वेब सीरीज पंचायत में भी दिखाया गया था।
क्यों नहीं उड़ा कबूतर? : सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल थे। जिन्हें शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक कबूतर छोड़ने के लिए दिए गए थे। विधायक और कलेक्टर द्वारा छोड़े गए कबूतर तो उड़ गए, लेकिन जब एसपी गिरीजाशंकर जायसवाल ने कबूतर को छोड़ा तो वह जमीन पर गिर गया।
सोशल मीडिया यूजर सचिन गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ में पंचायत-3 की एक बार दिखाई दी। एसपी साहब ने स्वतंत्रता दिवस पर कबूतर उड़ाए। उनका कबूतर उड़ने के बजाय नीचे गिर गया।” आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एसपी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ने पत्र में लिखा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के दौरान कबूतर के जमीन पर गिरने की घटना को सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित किया गया। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ाने के लिए दिया गया, जिससे यह घटना हुई है। अगर यह घटना समारोह के मुख्य अतिथि और माननीय विधायक के हाथों होती तो और ज़्यादा भद्दा लगता।