आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर कोई करना चाह रहा है। टेक्नोलॉजी जिस प्रकार लोगों के लिए सहायक हो रहा है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इसका दुरुपयोग कर करने लग जाते हैं। आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो ऐसी सामने आती है जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है। जैसे इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है। जिसको लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र एवं सूचना कार्यालय (PIB) को फैक्ट चेक करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या है।
दरअसल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था। जिसको लेकर बीजेपी और पीएम से जुड़े लोग अपना किस्सा साझा कर रहे थे। इसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक किस्सा शेयर किया। लेकिन अमित शाह के वीडियो को एआई के जरिए एडिट करके फेक वीडियो शेयर किया जाने लगा।
ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी को लेकर चलाया गया फेक वीडियो
फेक वीडियो में दिखाया गया है कि अमित शाह से एक इंटरव्यू लेने वाला पूछता है कि मेरा पहला सवाल, स्वाभाविक सा सवाल है। कुछ किस्सा सुनाइए…। जिसके बाद अमित शाह का AI से बनाया गया फेक ऑडियो शुरू होता है। जिसमें शाह कहते हैं कि मैंने मोदी जी के लिए बहुत मुश्किल वक्त देखे हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फेक वीडियो के जरिए ये कहा गया कि पीएम मोदी अब सत्ता सही तरीके से चला नहीं पा रहे हैं इस वजह से उनको पीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।
वहीं असली वीडियो में सवाल पुछने पर अमित शाह बताते हैं कि उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी। शाह बताते हैं कि वो पहली बार मोदी से संघ की एक बैठक में मिले थे।
AI जेनरेटेड वीडियो को लेकर पीआईबी ने फैक्ट चेक किया और पाया कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक हैं। पीआईबी द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट में इसको लेकर लिखा गया है कि एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री दिख रहे हैं अमित शाह पाकिस्तानी मिसाइलों द्वारा कई जगहों पर हमला करने के बारे में कुछ दावे किए गए हैं और ऑपरेशन सिंदूर के लिए NSA अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई है। PIB Fact Check में पाया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।