भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉक्टर रोहिणी घावरी ने बुधवार को धमकी दी है कि वह आत्महत्या कर लेंगी। डॉक्टर रोहिणी मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं और मौजूदा वक्त में स्विट्जरलैंड में रहती हैं।
डॉक्टर रोहिणी ने बुधवार को अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर चंद्रशेखर पर एक बार फिर बेहद गंभीर आरोप लगाए।
रोहिणी ने लिखा है कि वह आज ही चंद्रशेखर के नाम पर जहर खा लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लाश को भी भारत वापस न लाया जाए क्योंकि किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और अपराधी का साथ देते रहे। रोहिणी ने सब को अंतिम अलविदा कहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।

रोहिणी का कहना है कि वह लंबे वक्त से चंद्रशेखर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से भी मुलाकात की और सभी जरूरी सबूत दिए लेकिन उनकी कोई कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

रोहिणी ने चंद्रशेखर पर 3 महीने पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। रोहिणी का कहना है कि यह स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई है और वह इसमें पीछे नहीं हटेंगी। रोहिणी का यह भी कहना है कि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है क्योंकि बीजेपी चंद्रशेखर को बचा रही है।
दलित युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं चंद्रशेखर
चंद्रशेखर पिछले कुछ सालों में देश में दलित युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें अच्छी-खासी लोकप्रियता मिली। 2024 के लोकसभा चुनाव में वह उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे। इससे उनकी लोकप्रियता में इजाफा तो हुआ लेकिन डॉक्टर रोहिणी के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद सांसद चंद्रशेखर से इस मामले में लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं।