बिहार के पटना से पीएफआई से जुड़े 5 लोगों की गिरफ्तारी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ था। दरअसल, पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है। पीएफआई 2047 तक राष्ट्र को इस्लामिक मुल्क बनाने की साजिश रच रहा है और चार स्टेज में प्लान बना रहा था। ऐसे में न्यूज़ 18 इंडिया पर एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि देश के किन-किन राज्यों में जनसांख्यिकी बदलाव आए हैं। उन्होंने बताया कि किन जिलों में मुस्लिम आबादी बढ़ी है।

डिबेट के दौरान एंकर ने कहा कि भारत हिंदू बाहुल्य देश है लेकिन बॉर्डर मुस्लिम होते जा रहे हैं। पीएफ़आई के प्लान में एक ऐसा गलियारा बनाने की प्लानिंग है जो सीधे पाकिस्तान में निकलेगा। एंकर ने ये भी कहा कि PFI की 2047 की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 10% मुसलमान ही मेजॉरटी को घुटनों पर बैठाने के लिए काफी हैं और अगर 10% मुसलमान पीएफआई के साथ जुड़ गए तो 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता।

कई जिलों की बदली डेमोग्राफी: इस पर राजनीतिक विश्लेषक अश्विनी उपाध्याय ने कहा, “2017 में जब मैंने PIL फ़ाइल की थी तब मैंने कहा था कि 5 करोड़ घुसपैठिए आ चुके हैं देश में। अगर जिलेवार बात की जाए तो बंगाल के 14 जिलों की डेमोग्राफी पूरी तरह बदल चुकी है और असम के 9 जिलों की डेमोग्राफी चेंज हो चुकी है।” उन्होंने आगे बताया, “झारखंड के 4 जिलों, बिहार के 6 जिलों और यूपी के 14 जिलों की डेमोग्राफी बदल चुकी है।

राजनीतिक विश्लेषक ने दावा किया कि गुजरात में कच्छ और भरूच की डेमोग्राफी चेंज हो चुकी है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के आसपास के इलाके की डेमोग्राफी बदल चुकी है और ये सब प्लानिंग के साथ हो रहा है। घुसपैठ हो रही है।

प्लानिंग के साथ आ रहे घुसपैठिए: उन्होंने कहा, “ये सब इस तरह हो रहा है कि जिस खेत में आप बाड़ नहीं लगाएंगे आवारा जानवर आकर बैठेंगे, जिस घर में आप बाउंड्री नहीं लगाएंगे आवारा कुत्ते आकर बैठेंगे। उसी तरह जिस देश की बॉर्डर फेंसिंग अच्छे से नहीं होगी जाहिर सी बात है वहां घुसपैठिए आएंगे। खासतौर पर जब एक प्लानिंग के साथ घुसपैठिओं को अंदर किया जा रहा हो।” अश्विनी उपाध्याय ने कहा, “बंगाल से टूरिस्ट की तरह बसें भरी जाती हैं जो अजमेर, द्वारका, राजस्थान जाती हैं और वापस खाली आती हैं।”