मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को शीना बोरा हत्या मामले में 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पीटर की 11 दिन की सीबीआइ हिरासत खत्म कर दी। पीटर को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआइ ने पीटर की हिरासत के दौरान उनसे पूछताछ के साथ ही पॉलीग्राफिक जांच भी की। अदालत में सुनवाई के बाद पीटर को यहां की उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल ले जाया गया, जहां इस मामले के दो अन्य आरोपी संजीव खन्ना और श्यामवर राय बंद हैं।
सुनवाई के दौरान सीबीआइ वकील कविता पाटिल ने अदालत को बताया कि जांच एजंसी की तहकीकात खत्म हो गई है। उसे पीटर की और हिरासत नहीं चाहिए। इस पर मजिस्ट्रेट एनबी शिंदे ने कहा कि आरोपी को 14 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।
उधर जांच एजंसी पर निशाना साधते हुए पीटर के वकील कुशाल मोर ने अदालत में कहा कि उन्हें सीबीआइ के पूर्ण संतुष्ट होने तक पीटर की सीबीआइ हिरासत बढ़ाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सत्र अदालत में पीटर की जमानत याचिका दायर करेंगे। इसी बीच पीटर के भाई गौतम ने अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा कि पीटर बेगुनाह है और सचाई सामने आएगी।
सोमवार को सीबीआइ ने पीटर की एक और दिन की हिरासत इस आधार पर ली थी कि उसे यह पता लगाना है कि क्या पीटर ने शनिवार और रविवार को पॉलीग्राफिक जांच के दौरान कोई भ्रामक जवाब दिया है। सीबीआइ ने अदालत को यह भी बताया था कि उसे शीना बोरा हत्या मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के हांगकांग के बैंक में खोले गए एक खाते के बारे में जानकारी इंटरपोल से मिलने की उम्मीद है।
इंद्राणी के पति पीटर (59) को 19 नवंबर को हत्या मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। वह तब से सीबीआइ की हिरासत में है। पीटर को गत शुक्रवार को पॉलीग्राफिक जांच के लिए दिल्ली ले जाया गया था और सोमवार को मुंबई लाया गया।
इंद्राणी की बेटी शीना (24) की 24 अप्रैल, 2012 को कार में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसके शव को जलाकर रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगा दिया गया था। रायगढ़ मुंबई से करीब 84 किलोमीटर दूर है। शीना इंद्राणी के एक पहले के संबंध से पैदा हुई बेटी है। इंद्राणी (43), उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके पूर्व चालक श्यामवर राय को मामले में आरोपी बनाया गया है। इंद्राणी बाईकुला जेल में बंद है। सीबीआइ के अनुसार वित्तीय लेन-देन शीना की हत्या का मकसद है। सीबीआइ ने पहले कहा कि पीटर ने पूछताछ में स्वयं व इंद्राणी के किए करोड़ों रुपए के निवेश का खुलासा किया है।
इस बीच सीबीआइ सूत्रों ने कहा कि इंद्राणी के हांगकांग व सिंगापुर में खोले गए बैंक खातों के बारे में इंटरपोल से सूचना अभी नहीं मिली है। सूत्रों ने यह भी बताया कि उन्हें पीटर के पॉलीग्राफिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार है।