Anil Vij Attacks Rahul Gandhi: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जलेबियों को लेकर जबरदस्त चर्चा होती रही और चुनाव नतीजे आने के बाद भी यह चर्चा रुकी नहीं है। हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी की रुचि चुनाव प्रचार में न होकर सिर्फ जलेबी में थी। विज ने कहा कि राहुल गांधी जलेबी का महिमामंडन करके चले गए और लोगों ने चुनाव में कांग्रेस की जलेबी बना दी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विज ने कहा कि कांग्रेस को अब अपना चुनाव निशान पंजे से हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए।

विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अंबाला कैंट सीट से जीत हासिल करने वाले विज ने इस सवाल के जवाब में कि क्या गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक रहे हैं, विज ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

अनिल विज खुद भी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी जता चुके हैं। विज ने विधानसभा चुनाव के दौरान यह कहकर सनसनी पैदा कर दी थी कि अगली मुलाकात अब सीएम आवास पर ही होगी। अनिल विज सात बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और बीजेपी की सरकार में गृह मंत्री भी रहे हैं। 

बीजेपी को मिली जीत, कांग्रेस मायूस

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगाने के बाद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं। तीन सीटें- हिसार, गन्नौर और बहादुरगढ़ पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता जबकि दो सीटें- रानियां और डबवाली पर इंडियन नेशनल लोकदल को जीत मिली है।

कैसे हुआ था जलेबियों का जिक्र

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिली है और इसके बाद पार्टी की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए जलेबियां भिजवाई गई हैं। याद दिलाना होगा कि सोनीपत के गोहाना में हुई रैली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जलेबियों का डिब्बा राहुल गांधी को भेंट किया था। राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा था कि इन जलेबियों को फैक्ट्री में बनाया जाना चाहिए जिससे लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।

बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा था कि उन्हें हरियाणा की जलेबियों के बारे में कोई समझ नहीं है।