गुजरात में 14 महीने की बच्‍ची से दुष्‍कर्म के बाद ‘गैर-गुजरातियों’ के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। आरोप है कि ठाकोर सेना के लोग घर-घर जाकर बिहार, यूपी, एमपी के लोगों को धमका रहे हैं। इस डर से सालों से गुजरात में रह रहे उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और बिहार के लोग वहां से भाग रहे हैं।  गुजरातियों द्वारा धमकी देने का एक वीडियो हमारे पाठक ने हमें भेजी है। वीडियो हिम्मत नगर का है।  वीडियो में एक शख्स खुद को ठाकुर समुदाय का सदस्य बता रहा है और एक घर के बाहर खड़ा होकर घरवाले को धमका रहा है।वीडियो में स्थानीय शख्स घर के बाहर खड़े लड़के से अपने पिता को बुलाने का दबाव डालता है।

कुछ देर में घर से एक आदमी के निकलने के बाद स्थानीय आदमी उससे पूछता है, कहां से हो। जवाब में बिहार का सुनने के बाद गुजराती आदमी 14 माह की बच्ची से हुए बलात्कार की घटना के बारे में पूछता है। जिस पर वो घटना से अंजान होने की बात कहता है। इस पर गुजराती आदमी घटना के बारे में बताने के बाद पूछता है, अभी कितने बजे हैं। जवाब मिलता है 9 बजे हैं। इसके बाद वह कहता है, “अभी 9 बजे हैं, कल 9 बजे तक छोड़ दो गुजरात, चलो जाओ यूपी-बिहार।” गुजराती आदमी के समर्थन मेx आस पास के लोग भी बिहार के परिवार से कहते हैं, छोड़ के चले जाओ।

आप भी देखें वीडियो:

ठाकोर सेना नामक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता गांधीनगर, अहमदाबाद, साबरकांठा, मेहसाणा सहित कई इलाकों में बसे यूपी और बिहार के लोगों को निशाना बना रहे हैं।चेतावनी के बाद भी हालात काबू में न आते देख राज्य के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कहा कि, पुलिस ने हिंसक घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। एसआरपी की 17 कंपनियां संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की गई है। उनका दावा है कि अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली गई है। गुजरात पुलिस के मुखिया की चेतावनी के बावजूद भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है।

गौरतलब है कि, बीते महीने बिहार के एक आदमी द्वारा हिम्मत नगर जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ बालात्कार की घटना सामने आई थी। इसके बाद गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों पर वहां के स्थानीय लोगों ने हिंसा शुरू कर दी।