लोगों ने एक पिक अप वैन को उस वक्त आग के हवाले कर दिया जब पुलिस ने कथित तौर पर गाय की तस्करी कर रहे चार लोगों को रोका।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने हरियाणा के मेवात इलाके में कथित तौर पर बछड़ों की तस्करी कर रहे चार गाय तस्करों की पिक वैन को रोकने का प्रयास किया।
चालक ने पुलिस को देख वहां से फरार होने की कोशिश की लेकिन धारूहेड़ा पुलिस द्वारा कपरिवास -गुजर घाटल सड़क पर लगाए अवरोधक की मदद से उन्हें रोक लिया गया। गाय तस्करों ने पथराव किया और गोलियां भी चलाईं।
गांववालों ने किसी तरह दो तस्करों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान आरिफ और सैयद के तौर पर हुई है जो मेवात के तावड़ू क्षेत्र के अलग अलग गांव के निवासी हैं।
दोनों तस्करों की गांववालों ने पिटाई की। वहीं अन्य दो तस्कर अंधेरे की आड़ में भाग निकले। इसके बाद क्रोधित गांववालों ने उनकी पिक वैन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों आरिफ और सैयद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।