पेगासस जासूसी कांड़ को लेकर संसद के अंदर और बाहर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष जहां इस मामले पर जांच की मांग कर रहा है वहां सरकार इसे बेवजह का मुद्दा बता कर, विपक्ष पर संसद की कार्यवाही ना चलने देने का आरोप लगा रही है। इस मामले पर अब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज संसद से बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि गैर-मुद्दे को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। क्या दुनिया भर में हजारों लोगों की जासूसी की जा सकती है?  राहुल गांधी क्या कहते हैं, समझ में नहीं आता। यही उसकी मूल समस्या है। वह सबसे अपरिपक्व बोलते हैं।

सदन न चलने के सवाल पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार और अध्यक्ष इसके लिए विपक्ष से अनुरोध कर रहे हैं। हमने उनसे व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया था। इसके बावजूद वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही है। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो मंहगाई, किसान औऱ पेगास की बात।

बता दें कि पेगासस जासूसी कांड पर विपक्ष सदन में चर्चा करने के साथ-साथ जांच की मांग कर रहा है. कांग्रेस   इसी को लेकर आज मॉनसून सत्र के 9 वें दिन भी संसद में हंगामा होते रहा। जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा अध्क्ष ओम बिरला ने विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जताते हए कहा कि संसद की गरिमा बनी रहनी चाहिए। हंगामे की घटना दोहराई जा रही है, आगे इस पर कार्यवाही होगी।

पिछले कई दिनों से विपक्ष के हंगामे के कारण संसद सुचारू रूप से चल नहीं रहा है। विपक्ष साफ कह रहा है कि पेगासस मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा हो और प्रधानमंत्री-गृहमंत्री उपस्थित रहें। वहीं सरकार अब संसद में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है।