पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार (25 सितंबर) को एनएसए अजीत डोभाल के कश्मीर घाटी पहुंचने पर तंज कसा। बता दें कि डोभाल घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गए हैं। एनएसए पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने पूछा कि जब वह पिछली बार कश्मीर घाटी आए थे तो बिरयानी खाते नजर आए थे। इस बार मैन्यू में क्या रखा गया है? बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के 11 दिन बाद अजीत डोभाल जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गए थे। उस दौरान वह आम कश्मीरियों के साथ खाना खाते नजर आए थे।

महबूबा ने ऐसे साधा निशाना: महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा, ‘‘पिछली बार अजीत डोभाल कश्मीरियों और बिरयानी के साथ फोटो सेशन कराते दिखे थे। इस बार मैन्यू में क्या रखा गया है? हलीम?’’ बता दें कि डोभाल कश्मीर घाटी में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान वह विशेष राज्य का दर्जा हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।

National Hindi News, 26 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

31 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश बना था J&K: बताया जा रहा है कि एनएसए अजीत डोभाल श्रीनगर में सुरक्षा अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के विकास संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था।

अगस्त में भी घाटी गए थे डोभाल: बता दें कि आर्टिकल 370 हटाने के 11 दिन बाद एनएसए अजित डोभाल पिछले महीने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गए थे। उस दौरान वह आम कश्मीरियों के साथ खाना खाते नजर आए थे। उस दौरान आम लोगों ने डोभाल की तारीफ की थी। वहीं, विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधा था।