जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर के स्थानीय राजनीतिक दलों में रोष व्याप्त है। पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस कई बार केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं। इसी कड़ी में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी की एक तस्वीर को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां से मिलने पहुंचे थे।

इस मौके पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर शेयर की है। इसी ट्वीट को इल्तिजा मुफ्ती ने रिट्वीट करते हुए निशाना साधा है। इल्तिजा ने लिखा है। यह तस्वीर दिल को छू लेने वाली है। लेकिन पिछले तीन महीनों से आपने मेरी मां को गैरकानूनी रूप से नजरबंद कर रखा है। आपने कई मेरी मां के साथ- साथ हजारों राजनीतिज्ञों, सिविल सोसाइटी के लोगों और नाबालिग बच्चों को भी हिरासत में रखा है। उन मांओं को अपने बच्चों से आप कबतक अलग रखेंगे?

 

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 से जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 रुपए हटाए जाने के बाद से कश्मीर में शीर्ष नेताओं समेत कई लोगों को नजरबंद कर रखा गया है। जब से महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है, तब से ही उनका ट्विटर हैंडल इल्तिजा मुफ्ती ऑपरेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी मां के ट्विटर हैंडल से ही यह प्रतिक्रिया दी है।