Bilawal Bhutto Blood Will Flow Remark: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। पाकिस्तानी नेता के बयान पर अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें याद दिलाना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध कैसे हारे थे।
मीडिया से बातचीत में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, ‘उन्हें याद दिलाना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध कैसे हारे थे। हमें उन्हें विजुअल्स भेजने होंगे कि लगभग 70 हजार सैनिकों के साथ कैसा व्यवहार किया गया। अगर जरूरत पड़ी कि वे खून बहाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि हम वहां आएंगे, हम अपने देश के लिए अपना खून बहाएंगे। मुझे लगता है कि किसी भी समझदार नेता, एक बड़ी जिम्मेदारी वाले नेता को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अपने देश के अतीत की याद दिलानी चाहिए।’
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर क्या बोले पवन कल्याण
जब उनसे पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल किया गया तो डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह टारगेट किलिंग है। आतंकियों ने पूछा कि आप हिंदू हैं या नहीं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया है। कश्मीरी पंडितों के खिलाफ नरसंहार हुआ था। मैंने व्यक्तिगत रूप से 1986 और 89 में इसका अनुभव किया था। हम वहां 4 साल तक रहे। 1989 के बाद, एक लाख से ज्यादा कश्मीरी हिंदुओं को अपनी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें मार दिया गया, उनका कत्लेआम किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। मुझे लगता है कि यह उसी का सिलसिला है।’
कश्मीर में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद
बिलावल भुट्टो ने क्या कहा था?
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद कहा था कि हम किसी को भी सिंधु पर सौदेबाजी नहीं करने देंगे। अपनी कमजोरियों को छिपाने और जनता को मूर्ख बनाने के लिए मोदी सरकार पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाकर सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर सस्पेंड कर रही है। लेकिन मैं सुक्कुर में सिंधु नदी के किनारे खड़ा होना चाहता हूं और भारत को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस सिंधु से या तो हमारा पानी बहेगा या तुम्हारा खून। अल्लाह हू अकबर का Viral Video जारी करने वाले शख्स ने बताया