कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ टीम पर हुए एक आतंकी हमले के दौरान 1 जवान शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई है। इस हमले के दौरान एक तीन साल के बच्चे की दर्दनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरस हो रही है। इस तस्वीर में बच्चा हमले में मृत अपने परिजन के शव के पास बैठा था। तस्वीर को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शेयर किया है। जिसके बाद उन्हें गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने करारा जवाब दिया है।

पात्रा ने बच्चे की दर्दनाक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘पुलित्ज़र लवर?’ इसपर जिग्नेश मेवानी ने लिखा कि यह शाहख व्यवहार का स्तर है। पहले अनौपचारिक रूप से आर्टिकल 370 को हटाया और आश्वासन दिया कि यह घाटी में शांति लाएगा। फिर उसी समय एक रोते हुए बच्चे का मजाक उड़ाएं और एक कश्मीरी नागरिक की मौत हुई है। इससे पता चलता है आप कितने बेशर्म हो और यहां कोई शांति नहीं है।

पात्रा के इस ट्वीट पर बहुत लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा “आप सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकवाद फैलाना बंद करो और कुछ दिन के लिए यह छोड़ दो।” एक ने लिखा “आपकी आत्मा मर चुकी है, भाजपा से आपको निकाल देना चाहिए।”

बता दें जम्मू-कश्मीर के सोपोर के मॉडल टाउन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की मौत हो गई। इसके अलावा तीन जवान घायल हुए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी की जा रही है।