Avadh Ojha Patparganj AAP: आम आदमी पार्टी ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जाने-माने इनफ्लुएंसर अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को जारी हुई पार्टी की दूसरी लिस्ट में अवध ओझा के नाम का ऐलान किया गया। दिल्ली में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी 2013 और 2015 में दिल्ली में बड़े बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में ओझा ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि जैसे माधोपुरा गांव को आईएइस की फैक्ट्री कहा जाता है, वैसे ही आने वाले समय में पटपड़गंज को भी आईएइस की फैक्ट्री फैक्ट्री कहा जाएगा।

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह पटपड़गंज में बीजेपी को अपने लिए चुनौती मानते हैं, ओझा ने कहा कि जहां महाभारत है वहां चुनौतियां हैं लेकिन गुरु भगवान और भगवान का साथ आपके साथ है तो भगवान कृष्ण की तरह विजय आपकी ही होगी।

अवध ओझा लोकप्रिय शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्हें UPSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए जाना जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। देखना होगा कि क्या वे पटपड़गंज सीट से चुनाव जीत दर्ज कर पाएंगे।

Delhi Politics: क्या होगा AAP नेता दिलीप पांडे का अगला कदम? चुनाव लड़ने से इनकार के बाद अब कही ये बात

जंगपुरा से लड़ रहे हैं सिसोदिया

बताना होगा कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव से पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

पटपड़गंज सीट पर पिछली बार सिसोदिया कम अंतर से चुनाव जीते थे। तब सिसोदिया और बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के बीच जीत का अंतर लगभग तीन हजार वोटों का रहा था। आम आदमी पार्टी में किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि पटपड़गंज सीट पर चुनावी मुकाबला इतना करीबी होगा।

Manish Sisodia: AAP ने क्यों बदल दी मनीष सिसोदिया की सीट, जंगपुरा को ही क्यों चुना, क्या है केजरीवाल की रणनीति?

मनीष सिसोदिया ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि अगर पार्टी उनसे किसी और सीट से भी चुनाव लड़ने को कहती तो वह वहां से चुनाव लड़ते। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो फैसला लिया है उसके लिए वह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी लोगों को बधाई देते हैं।

जंगपुरा सीट पर 2015 और 2020 के चुनाव में आप का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। 2015 में यहां आप 20 हजार से ज्यादा और 2020 में 16 हजार से ज्यादा वोटों से जीती थी। ऐसे में पार्टी ने मनीष सिसोदिया के लिए इस सीट को काफी सेफ समझा।