पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में बड़ी सुरक्षा लापरवाही बरती गई जिसके चलते ऑपरेशन लंबा खींच गया। इस मामले में हो रहे खुलासों से ऑपरेशन के दौरान हुई खामियां सामने आ रही है। सुरक्षा अधिकारियों ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया कि आतंकी एक जनवरी को दोपहर में पठानकोट एयरबेस में घुसे थे। पंजाब पुलिस, सुरक्षा बलों और केन्‍द्रीय इंटेलीजेंस एजेंसियों को इस बारे में उसी दिन पता था और इसे देखते हुए जवानों की तैनाती कर दी थी। पंजाब सरकार ने संभावित आतंकी हमले को लेकर केन्‍द्र सरकार को भी अलर्ट भेज दिया था। राज्‍य सरकार के अलर्ट के बाद राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आपात बैठक बुलाई थी और एनएसजी कमांडो को पंजाब भेजा था।

सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के बारे में एक जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग पता चला था और वे लोग पाकिस्‍तान में फोन कर रहे थे जिसके चलते पता चला कि वे घने जंगल में थे। आतंकियों ने अगवा करने के बाद छोड़े गए एसपी के फोन से पाकिस्‍तान में फोन कॉल किए थे। एक जनवरी को पूरे दिन कई बार पाकिस्‍तान कॉल की गई। पहली बार साढ़े तीन बजे के करीब मोबाइल टॉवर के सिगनल के जरिए आतंकियों के घने जंगल में होने का पता चला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी जिहादी मिशन पर थे और इसे देखते हुए उस दिन ऑपरेशन नहीं चलाया गया लेकिन अलर्ट जारी कर दिया गया।

इसी बीच हमले में स्‍थानीय तौर पर मदद करने वाले स्रोत को लेकर भी जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि टैक्‍सी ड्राइवर इकगर सिंह देर रात को अपने घर से क्‍यों निकला था। अधिकारियों का कहना है कि उसके फोन पर पाकिस्‍तान से फोन आया था। इसके बाद उसने अपने परिवारवालों को बताया कि उसे पास के गांव से एक व्‍यक्ति को अस्‍पताल ले जाना है और फिर वह घर से चला गया। हालांकि पूछताछ के दौरान इकगर ने इससे इनकार किया है। इकगर को बाद में आतंकियों ने मार दिया था। वह इकलौता व्‍यक्ति था जिसे आतंकियों ने मारा और जिसके पास कॉल आया था। पुलिस एसपी सलविदंर सिंह से भी पूछताछ कर रही है। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिका‍री का कहना है कि एसपी के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं।

 

Read Also:

पठानकोट हमले के शहीदों की कहानी: एक दिन पहले ही हुई थी जगदीश चांद की तैनाती, जानें कई और बातें

PathanKot Attack: SP के फोन पर जवाब मिला, ‘सलाम वालेकुम’

पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘भईया घर में घुस के मारो’