पठानकोट आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच 15 जनवरी को प्रस्‍तावित विदेश सचिव स्‍तरीय वार्ता रद्द किए जाने वाले बयान का राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल ने खंडन कर दिया है। ‘दैनिक भास्‍कर’ को दिए इंटरव्यू में डोवाल के हवाले से यह बात सामने आई थी कि जब तक पठानकोट हमले में पाकिस्‍तान की जांच से भारत संतुष्‍ट नहीं होता, तब तक बातचीत नहीं होगी। हालांकि, वार्ता रद्द किए जाने की बात सामने आते ही डोवाल ने इससे इनकार कर दिया।

‘दैनिक भास्‍कर’ में इंटरव्‍यू में डोवाल के हवाले से लिखा गया, ’15 जनवरी को लाहौर में होने वाली इंडो-पाक सेक्रेटरी लेवल मीट कैंसिल कर दी गई है।’ आपको बता दें कि पिछले सप्‍ताह विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप से जब पाकिस्‍तान के साथ बातचीत के बारे में सवाल पूछा गया था, तब उन्‍होंने कहा था कि गेंद अब पाकिस्‍तान के पाले में हैं। हमने उन्‍हें सबूत सौंप दिए हैं, अब देखना होगा कि पाकिस्‍तान क्‍या कदम उठाता है?

Read Also: हामिद मीर का ब्लॉगः मोदी-नवाज शरीफ का असल टेस्ट अब शुरू