पठानकोट आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए ने आज पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह और उनके दोस्तों के घरों और कार्यालय समेत पांच स्थानों की तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने सिंह के अमृतसर और गुरदासपुर स्थित घर की तलाशी ली। एसपी के गुरदासपुर स्थित कार्यालय और उनके जौहरी मित्र राजेश वर्मा के घर की भी तलाशी ली गई। आतंकवादियों ने कथित तौर पर वर्मा और एक रसोइए का अपहरण कर लिया था और वर्मा के गले को जख्मी कर दिया था।
Read Also: पठानकोट में भारत-पाक बॉर्डर के पास BSF ने मार गिराया संदिग्ध घुसपैठिया, दो वापस भागे
एनआईए के दल ने रसोइए मदन गोपाल, एसपी की महिला मित्र और जौहरी के घर की भी तलाशी ली। दिल्ली में एनआईए द्वारा कई दिनों तक सिंह से पूछताछ के बाद यह घटनाक्रम सामने आई है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त जतिन्दर सिंह अलख ने कहा कि एनआईए ने पुलिस से मदद मांगी थी जो उन्हें प्रदान की गई। गौरतलब है कि इससे पहले एनआईए ने सलविंदर सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया था।
Read Also: पठानकोट आतंकी हमला: झूठ पकड़ने वाली मशीन से हुई सलविंदर की जांच