दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पठानकोट हमले की जांच को भारत आई पाकिस्तान की जांच टीम के मामले में पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जांच टीम को यहां आने की अनुमति देकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उस देश के सुरक्षा और इंटेलिजेंस अधिकारियों को जांच की अनुमति कैसे दी जा सकती है जब उन्होंने खुद ही इसको सहयोग दिया हो।
AAP MLAs protest against Pakistan team here to probe Pathankot attack.@IndianExpress pic.twitter.com/HZZMRPjz99
— Mayura Janwalkar (@mayura) March 28, 2016
उन्होंने कहा,’ हम कह रहे थे कि आईएसआई जिम्मेदार है, यह पाक समर्थित आतंक था। क्या अब वह स्थिति बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के सामने समर्पण कर दिया है।’ इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ‘आईएसआई’ वापस जाओ’ के नारे लिखे हुए बैनर लहराए। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए रोकनी पड़ी। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,’ ISI के नागों को भी दूध पिलाते है मोदी। मेहमानों जैसी बिरयानी और मटन खिलाते है मोदी।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘जो भी ISI को घर बुलाकर बिरयानी खिलायेगा चाहे वो देश को PM ही क्यों ना हो इतिहास उसे जयचंद कहेगा। जयचंद। ‘
ISI के नागो को भी दूध पिलाते है मोदी
मेहमानो जैसी बिरयानी और मटन खिलाते है मोदी#ModibowstoPak— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) March 28, 2016
जो भी ISI को घर बुलाकर बिरयानी खिलायेगा चाहे वो देश को PM ही क्यों ना हो इतिहास उसे जयचंद कहेगा। जयचंद । #ModibowstoPak
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) March 28, 2016
बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच के लिए पाकिस्तान जांच टीम रविवार को भारत आई थी। टीम ने सोमवार को पठानकोट का भी दौरा किया। साथ ही भारतीय जांच एजेंसी एनआईए से मामले के बारें में जानकारी भी ली। इस दौरान भारत ने हमले के मास्टरमाइंड मौलाना अजहर मसूद के वॉइस सैंपल की मांग की।
