दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पठानकोट हमले की जांच को भारत आई पाकिस्‍तान की जांच टीम के मामले में पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि जांच टीम को यहां आने की अनुमति देकर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्‍तान के सामने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उस देश के सुरक्षा और इंटेलिजेंस अधिकारियों को जांच की अनुमति कैसे दी जा सकती है जब उन्‍होंने खुद ही इसको सहयोग दिया हो।

उन्‍होंने कहा,’ हम कह रहे थे कि आईएसआई जिम्‍मेदार है, यह पाक समर्थित आतंक था। क्‍या अब वह स्थिति बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान के सामने समर्पण कर दिया है।’ इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ‘आईएसआई’ वापस जाओ’ के नारे लिखे हुए बैनर लहराए। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए रोकनी पड़ी। वहीं दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा,’ ISI के नागों को भी दूध पिलाते है मोदी। मेहमानों जैसी बिरयानी और मटन खिलाते है मोदी।’ एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘जो भी ISI को घर बुलाकर बिरयानी खिलायेगा चाहे वो देश को PM ही क्यों ना हो इतिहास उसे जयचंद कहेगा। जयचंद। ‘

बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच के लिए पाकिस्‍तान जांच टीम रविवार को भारत आई थी। टीम ने सोमवार को पठानकोट का भी दौरा किया। साथ ही भारतीय जांच एजेंसी एनआईए से मामले के बारें में जानकारी भी ली। इस दौरान भारत ने हमले के मास्‍टरमाइंड मौलाना अजहर मसूद के वॉइस सैंपल की मांग की।