पंजाब के पठानकोट स्थित एयरफोर्स बेस स्टेशन पर हमला करने वाले आतंकियों के आका कौन थे, इस बात का पता चल गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर, उसका भाई रऊफ और दो अन्य ने इस हमले के दौरान आतंकियों के हैंडलर की भूमिका निभाई। यानी इन चारों ने आतंकियों को पूरे मिशन के दौरान जरूरी निर्देश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर और बाकी आरोपियों की जानकारी पाकिस्तान को दे दी गई है। भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान इनके खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेगा। बता दें कि आतंकियों के हमले में सात भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हालांकि, कई दिन चली मुठभेड़ के बाद सभी छह आतंकियों को मार गिराया गया।
भारत ने कहा, अब पाकिस्तान तय करे बातचीत हो या नहीं
कूटनीति संबंधों की गेंद पाकिस्तानी पाले में डालते हुए भारत ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत पठानकोट आतंकी हमले को लेकर इस्लामाबाद की ‘त्वरित एवं निर्णायक’ कार्रवाई पर निर्भर करती है। इस हमले को लेकर भारत ने उसे ‘कार्रवाई करने योग्य खुफिया जानकारी’ दे दी है। इस्लामाबाद में 15 जनवरी को विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के बीच प्रस्तावित बातचीत पर अनिश्चितता के बादल पठानकोट हमले के बाद से मंडरा रहे हैं। ऐसी अटकलें है कि इस बातचीत को स्थगित किया जा सकता है और उससे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिल सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से यहां पत्रकार सम्मेलन के दौरान विदेश सचिव स्तर की वार्ता को लेकर कई सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया कि प्रस्तावित बातचीत तय कार्यक्रम के अनुसार होगी या फिर इसे स्थगित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज सात जनवरी है और 15 जनवरी में अभी आठ दिन का समय है। पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले ने एक बार फिर से सीमा पार आतंकवाद से पैदा हुई चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कराया है। जहां तक हमारा सवाल है तो अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है। हमारे सामने तात्कालिक मुद्दा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया है और उसे कार्रवाई करने योग्य सबूत मुहैया कराये गए हैं।’’
Read also:
इस्लामिक स्टेट के समर्थक ने ओवैसी को दी धमकी, कहा- आईएस के मामलों में मुंह बंद रखो