मुंबई रेलवे में सेवारत एक टिकट चेकर के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन सभी यात्रियों को तुरंत पकड़ लिया गया है और माफी मांगने के लिए कहा गया है। वेस्टर्न रेलवे ने पुष्टि की है कि टिकट चेकर के साथ बुरा बर्ताव करने वाले यात्रियों ने खेद व्यक्त किया है और बिना किसी शर्त के माफी मांगी है।
वेस्टर्न रेलवे ने एक बयान में कहा कि वायरल वीडियो में टिकट चेकर जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी करने वाले यात्रियों ने अपने किए पर शर्मिंदगी जाहिर की है। उन्होंने टिकट चेकर जसबीर सिंह से अपने बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी भी मांगी है। यह पूरी की पूरी घटना 15 अगस्त को घटी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन फर्स्ट क्लास के टिकट वाले तीन यात्री एसी लोकल में पकड़ गए। यहां पर किराया ज्यादा है। वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने बताया कि जब उनसे जुर्माना भरने के लिए कहा गया तो तीन यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और टीटीई के साथ बुरा बर्ताव किया।
आरपीएफ ने लिखवाया माफीनामा
आरपीएफ और जीआरपी ने इस मामले में दखलअंदाजी की और बुरा बर्ताव करने वाले यात्रियों को जाने देने से पहले उनसे माफीनामा लिखवाया गया। अधिकारी ने कहा कि मैं यात्रियों ने आग्रह करता हूं कि वेलिड टिकट के साथ ही यात्रा करें और कर्मचारियों के साथ में अच्छा बर्ताव करें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ में बुरा बर्ताव करना दंडनीय अपराध है।
सुखबीर सिंह बादल ने घटना की निंदा की
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुंबई लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक पगड़ीधारी सिख टीटी जसबीर सिंह पर कुछ गुंडों ने हमला किया और उनकी पिटाई की। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं, रेलवे विभाग और महाराष्ट्र सरकार से अपील करता हूं कि इन दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश में सिखों के प्रति सुरक्षित माहौल पैदा किया जाए। ऐसी घटनाएं कम गिनती भाईचारे में असुरक्षा की भावना को और तेज करती है।