Parliament Session Day 9: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा के अंदर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की। इस मामले पर हंगामा हो गया है। वहीं टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने बताया कि हम सदन परिसर के अंदर ही सीक्रेट पी सकते हैं। लोकसभा और राज्यसभा में चुनावी सुधारों और वंदे मातरम पर बीते दिनों अहम चर्चा हुई। इस बीच गुरुवार को राज्यसभा में वंदे मातरम पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में 80 से अधिक सांसदों ने वंदे मातरम पर अपने विचार रखे हैं, जो दर्शाता है कि यह विषय आज भी उतना ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
राहुल गांधी पर चिराग पासवान ने बोला हमला
लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ईवीएम संबंधी बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “उनका किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं बचा है। उन्होंने सभी संवैधानिक रूप से स्वतंत्र संस्थाओं, यहां तक कि चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर भी विश्वास खो दिया है। इस तरह वे अराजकता की ओर बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी को अब यह समझना होगा। पूरी कांग्रेस पार्टी को यह समझना होगा कि यह वोट चोरी का मामला नहीं है। यह आपके समर्थन आधार की चोरी का मामला है, जो अब आपके पास नहीं है। आज आपने अपना समर्थन आधार और जनता का विश्वास पूरी तरह खो दिया है।”
राहुल गांधी को बिहार की जनता ने जवाब दिया- बीजेपी सांसद
विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा सांसद सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “राहुल गांधी द्वारा संवैधानिक संस्था पर लगाए गए आरोपों का बिहार की जनता ने जवाब दे दिया है।”
राहुल गांधी एक नॉन-रेसिडेंट इंडियन पॉलिटिशिय- तेजस्वी सूर्या
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा – राहुल गांधी एक नॉन-रेसिडेंट इंडियन पॉलिटिशियन हैं। भारत को एक भारत का रहने वाला अपोज़िशन लीडर चाहिए जो सच में इस देश की परवाह करे और अपने काम को सीरियसली ले। वह भारत से ज़्यादा विदेश में रहते हैं। उनका दिल विदेश में है, लेकिन मजबूरी में वह यहां पॉलिटिक्स कर रहे हैं। एक MP के लिए भी पार्लियामेंट सेशन के दौरान छुट्टी लेना नामुमकिन है। लेकिन चल रहे पार्लियामेंट सेशन के बीच में उनका विदेश जाना उनकी सीरियसनेस दिखाता है। मुझे उम्मीद है कि अगले टर्म में कांग्रेस देश के लिए ज़्यादा ज़िम्मेदार अपोज़िशन लीडर चुनेगी।
बीजेपी ने आम लोगों का भरोसा जीता- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा ने आम जनता का विश्वास जीता है और इसीलिए वह चुनाव जीतती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लंबे समय तक सत्ता में बनी रहेगी। इसके अलावा, सांसद ने कहा कि कांग्रेस हर बार हारने पर बहाने बनाती है और इसका दोष चुनाव आयोग पर डालती है। हालांकि, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में कांग्रेस ने इसी चुनाव आयोग के तहत जीत हासिल की है।
राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले आरजेडी सांसद मनोज झा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “सिर्फ विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कहने से क्या इसे खारिज कर देना चाहिए? पहले तो हम दस्तावेजों की सीमितता और दायरे को लेकर चुनाव आयोग गए थे। अगर हमें सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती, तो सोचिए कितना हंगामा होता।”
चुनाव आयोग मनमाने ढंग से लोगों के वोट रद्द कर रहा है – वीरेंद्र सिंह
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने एसआईआर को लेकर हो रही चर्चाओं पर कहा, “हालात इस तरह से बिगड़ गए हैं कि कोई भी चुनाव आयोग पर आपत्ति या सवाल नहीं उठा सकता। इसका फायदा उठाते हुए चुनाव आयोग सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर मनमाने ढंग से लोगों के वोट रद्द कर रहा है और एसआईआर प्रक्रिया के जरिए आम नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है।”
सरकार असली मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती- कांग्रेस सांसद अमर सिंह
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, “वे विपक्ष के नेता हैं और उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करना ही होगा। प्रधानमंत्री मोदी हर देश की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ, जबकि 2-3 देश पाकिस्तान के साथ खड़े थे। यह वही सरकार है जो असली मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती।”
चुनाव आयोग को उनकी सरकार बनाने में पूरी भूमिका निभानी है- कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा, “अगर उन्हें (भाजपा को) लगता है कि देश के संविधान से छेड़छाड़ करना, देश के नागरिकों के मतदान अधिकारों से छेड़छाड़ करना नाटक है, तो उन्हें नाटक ही समझ लें, लेकिन उन्हें इसके खिलाफ कुछ कार्रवाई जरूर करनी चाहिए। हालांकि, हमें पूरा विश्वास है कि वे कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। चुनाव आयोग को उनकी सरकार बनाने में पूरी भूमिका निभानी है, इसलिए कोई जांच नहीं होगी।”
सिर्फ जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी- जगदंबिका पाल
BJP सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “कल पहली बार राहुल गांधी ने लोकसभा में चुनाव आयोग पर कोई आरोप नहीं लगाया; वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। सर, इन्हीं लोगों ने चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने धरना दिया था; उस समय चुनाव आयोग ने उन्हें और उनके 30 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए। वे अपनी हार के लिए जनता को दोषी ठहराने के लिए ऐसा कर रहे हैं; वे चुनाव आयोग के खिलाफ बयान सिर्फ जनता में भ्रम पैदा करने के लिए दे रहे हैं।”
रविशंकर प्रसाद ने केसी वेणुगोपाल पर साधा निशाना
BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके भाषण में बहुत “कड़वाहट” है।
कानून मंत्री ने खूब तमाशा किया- केसी वेणुगोपाल
लोकसभा में ‘चुनावी सुधारों’ पर बोलते हुए कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “कानून मंत्री ने खूब तमाशा किया लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने में विफल रहे।”
कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ जैसे राष्ट्रविरोधी कृत्यों को रोकने के बजाय उन्हें बढ़ावा दे रहा है।”
विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं- प्रियंका गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा की भाजपा की आलोचना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मोदी जी अपने कामकाजी समय का लगभग आधा हिस्सा देश से बाहर बिताते हैं। विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?”
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से एक बड़ी विफलता – कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इंडिगो मुद्दे पर कहा, “यह सरकार, डीजीसीए और इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से एक बड़ी विफलता है। सरकार अभी जो कुछ भी कर रही है, वह प्रतिक्रियात्मक है। उन्हें कहीं अधिक सक्रिय होना चाहिए था। जब उन्होंने एयरलाइंस को अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप पायलटों को अतिरिक्त आराम का समय देने के लिए दिशानिर्देश दिए, तो उन्हें यह भी आकलन करना चाहिए था कि क्या एयरलाइन वर्तमान में चल रहे शेड्यूल के साथ ऐसा करने में सक्षम है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता- निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस ‘चोरों की सरदार’ है और कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता। अयोध्या में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, लेकिन क्या कोई राहुल गांधी या सोनिया गांधी वहां गए हैं? उन्हें सिर्फ अपने मुस्लिम वोट बैंक में दिलचस्पी है। यही कारण है कि वे एसआईआर और ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।”
सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे हरियाणा के विधायक
हरियाणा के विधायक, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के साथ सदन की कार्यवाही देखने संसद पहुंचे।
राहुल गांधी जल्द ही हार का शतक पूरा कर लेंगे- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस की 95 हार के बाद, राहुल गांधी जल्द ही हार का शतक पूरा कर लेंगे। हर चुनाव के बाद उन्हें 1-2 विदेश यात्राओं की जरूरत पड़ती है। कांग्रेस को चुनावी सुधारों से कहीं ज्यादा सुधार की जरूरत है; वे न तो प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही बदलाव ला पा रहे हैं। चुनावी सुधारों से कहीं ज्यादा कांग्रेस को सुधार की जरूरत है।”
वे चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रहे हैं- मणिकम टैगोर
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनावी सुधारों पर दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “हमें यह समझना होगा कि विपक्ष के नेता ने चुनावी सुधारों की बात की। यह चर्चा चुनावी सुधारों, 21वीं सदी के लिए चुनाव आयोग को तैयार करने और उसमें सुधार करने के बारे में है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने चार महत्वपूर्ण सवाल उठाए, लेकिन क्या सरकार ने उनका जवाब दिया है? कानून मंत्री अतीत की बात करते रहे, 1950, 1960, 1930, 1970 और 1990 की। वे भविष्य की ओर देखने के बजाय अतीत में जी रहे हैं। वे पकड़े गए हैं। वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं; वे चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रहे हैं। राहुल गांधी जी बिल्कुल सही हैं जब वे कहते हैं कि कोई भी चुनाव आयुक्त जो वोट चोरी में शामिल है या उसे बढ़ावा दे रहा है, वह राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम कर रहा है।”
खड़गे पहुंचे संसद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संसद पहुंचे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने कई घोटालों के जरिये अपना शासन स्थापित किया- दामोदर अग्रवाल
बीजेपी सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा, “सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न घोटालों और हेराफेरी के माध्यम से अपना शासन स्थापित किया। अगर वे बता सकें कि सोनिया गांधी कब नागरिक बनीं और उनका नाम मतदाता सूची में कब जोड़ा गया, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने कितने घोटाले किए हैं।”
राहुल गांधी संसद के मौजूदा सत्र के दौरान बर्लिन की यात्रा पर हैं- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद शशांक मणि ने कहा, “प्रधानमंत्री जब सदन को ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर संबोधित कर रहे थे, तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी सदन में उपस्थित नहीं थे। वे संसद के मौजूदा सत्र के दौरान बर्लिन की यात्रा पर हैं। देश का विश्वास आप पर तभी कायम रहेगा जब आप देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करेंगे। आप हमेशा विदेश में ही रहते हैं, इसीलिए आपको बिहार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। हम चाहते हैं कि विपक्ष के नेता सक्रिय और प्रभावी हों।”
हरियाणा के विधायक सदन की कार्यवाही देखना चाहते हैं- खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हरियाणा के विधायक सदन की कार्यवाही देखना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की और आज वे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के साथ सदन की कार्यवाही देखने आ रहे हैं।”
प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवार कहा, “‘वंदे मातरम’ स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमारा नारा था। इस नारे को लगाते हुए अनेकों लोगों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं दूसरी ओर, भाजपा और उसके सदस्य ‘वंदे अंग्रेज बहादुर’ का नारा लगा रहे थे।”
राहुल गांधी अक्सर भारत से बाहर रहते हैं- प्रह्लाद जोशी
राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “राहुल गांधी दावा करते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन वे अक्सर भारत से बाहर रहते हैं। बिहार चुनाव के दौरान भी वे विदेश यात्रा पर थे। वे एक अंशकालिक, गैर-गंभीर नेता हैं।”
निशिकांत दुबे पुराने मामले कुरेदने में माहिर- सुखदेव भगत
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “मेरा मानना है कि राहुल गांधी ने तथ्यों के आधार पर सच कहा है, और सच हमेशा कड़वा होता है। निशिकांत दुबे मेरे क्षेत्र झारखंड से आते हैं और एक वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन मैं उन्हें कुछ सलाह देना चाहूंगा। वे पुराने मामलों को कुरेदने में माहिर हैं और हमेशा अतीत में गहराई से उतरते हैं, इसलिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में उनकी भूमिका बहुत अच्छी हो सकती है। भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें यह भूमिका देनी चाहिए।”
