Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिनों में लोकसभा में बड़ा राजनीतिक टकराव देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (जी-राम-जी) बिल पर अड़ी हुई है। इसी बीच लोकसभा के सांसद चंद्रशेखर जहरीली हवा है, सरकार लापता है के पोस्टर लेकर संसद भवन के गेट के बाहर बैठे हुए हैं। चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा, “मैंने स्थगन प्रस्ताव केवल इस मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त करने के लिए उठाया है, ताकि पूरा देश भी इस पर चर्चा कर सके।”

कांग्रेस पार्टी ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप: कांग्रेस पार्टी ने इस बिल से महात्मा गांधी का नाम हटाने और मनरेगा की फंडिंग घटाने की कोशिश बताया। कांग्रेस ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 19 दिसंबर तक सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इतना ही नहीं पार्टी ने यह भी साफ किया कि वोटिंग के दौरान उपस्थित ना रहने पर कार्रवाई हो सकती है। साथ ही कांग्रेस पार्टी आज देशभर में जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी की फोटो के साथ प्रदर्शन कर रही है।

Live Updates

संसद की कार्यवाही से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

13:50 (IST) 17 Dec 2025

न्यूक्लियर एनर्जी एक जोखिम भरा प्रस्ताव – सौगत रॉय

शांति विधेयक का विरोध करते हुए तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा कि सरकार को यह समझने की जरूरत है कि न्यूक्लियर एनर्जी एक जोखिम भरा प्रस्ताव है। 

13:38 (IST) 17 Dec 2025

शांति विधेयक से अमेरिका को फायदा होगा- सपा सांसद

शांति विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि यह विधेयक देश के हितों की कीमत पर अमेरिका और कई अमेरिकी कंपनियों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाएगा। 

13:36 (IST) 17 Dec 2025

शांति विधेयक ऐतिहासिक है, राष्ट्र को नयी दिशा देगा: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी की अनुमति देने संबंधी विधेयक एक ऐतिहासिक कदम है और यह मील का पत्थर साबित होगा तथा राष्ट्र को नयी दिशा देगा।

उन्होंने ‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025’ को सदन में चर्चा और पारित कराने के लिए रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही इस तरह के बड़े फैसले ले सकते हैं।

परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक विधेयक है। संसद के इतिहास में वर्षों बाद कोई ऐसा क्षण आता है जब सदस्यों को ऐसा मौका मिलता है कि वे राष्ट्र की यात्रा को एक नयी दिशा दे सकें।’’

13:16 (IST) 17 Dec 2025

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर क्या बोले चंद्रशेखर

दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा, “मैंने स्थगन प्रस्ताव केवल इस मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त करने के लिए उठाया है, ताकि पूरा देश भी इस पर चर्चा कर सके।”

13:12 (IST) 17 Dec 2025

दिल्ली-एनसीआर में रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो गया है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “शीतकालीन सत्र के पहले दिन मैं मास्क पहनकर आया था और वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग की थी और मैं आज फिर मास्क पहनकर आया हूं। शीतकालीन सत्र समाप्त होने वाला है और सरकार वायु प्रदूषण पर एक मिनट भी चर्चा करने में असमर्थ है। क्या यह आम लोगों का मुद्दा नहीं है। आज दिल्ली-एनसीआर में रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी और पर्यावरण मंत्री को राष्ट्रीय राजधानी की इस दयनीय स्थिति की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

13:04 (IST) 17 Dec 2025

जेपीसी को भेजे शांति विधेयक- मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि परमाणु शांति विधेयक को संसद द्वारा संयुक्त कार्य समिति के पास भेजा जाना चाहिए, क्योंकि इसमें कई अस्पष्ट धाराएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को विधेयक के संबंध में नियामक की भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।

12:59 (IST) 17 Dec 2025

सिर्फ नाम बदलकर किसी और चीज का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे – अफजाल अंसारी

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजल अंसारी ने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने शुरू में इस योजना का मजाक उड़ाया। वे नहीं चाहते कि यह योजना जारी रहे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी मनरेगा योजना का नाम बदला जा रहा है। आप खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं, आप सिर्फ नाम बदलकर किसी और चीज का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। निश्चित रूप से, गरीबों को सीधे रोजगार प्रदान करने वाली इस योजना को बंद करने, कमजोर करने और नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।”

12:48 (IST) 17 Dec 2025

कांग्रेस सांसद ने शांति विधेयक का विरोध किया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने परमाणु ऊर्जा से संबंधित शांति विधेयक का विरोध किया। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर भारत के परमाणु ऊर्जा लक्ष्यों के पूर्व कथित विरोध का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना भी की।

12:32 (IST) 17 Dec 2025

उम्मीद है कि बहस योजना में सुधार पर केंद्रित होगी- टीडीपी सांसद

विपक्ष द्वारा ‘वीबी-जी राम जी’ विधेयक पर किए जा रहे विरोध पर टीडीपी सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने कहा, “उम्मीद है कि बहस योजना में सुधार पर केंद्रित होगी।”

12:19 (IST) 17 Dec 2025

पृथ्वीराज चव्हाण की टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना- अरुण गोविल

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर कहा, “अभी-अभी यह बात सामने आई है कि पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन सेना को हार का सामना करना पड़ा था। इससे अधिक बेतुका या झूठा बयान हो ही नहीं सकता। इस बयान पर मुझे और कुछ नहीं कहना है। यह बेहद गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी है। लोग बिना सोचे-समझे जो मन में आता है बोल देते हैं, सिर्फ इसलिए कि उनका नाम प्रकाशित होगा, उनका नाम खबरों में आएगा, लोग उन्हें फिर से याद करेंगे।”

12:02 (IST) 17 Dec 2025

इन बदलावों से देश के हर मजदूर को फायदा होगा- बीजेपी सांसद

भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “कांग्रेस का सिर्फ एक ही काम है, विरोध करना। सरकार पहले 100 दिन के रोजगार की गारंटी देती थी, लेकिन अब यह 125 दिन होगी, लेकिन कांग्रेस इसे नहीं समझ रही है। बापू के अंतिम शब्द भी ‘श्री राम’ थे और उनकी आवाज को अब विधेयक में शामिल किया जा रहा है, नाम परिवर्तन सही है और इन बदलावों से देश के हर मजदूर को फायदा होगा।”

11:48 (IST) 17 Dec 2025

सारे मसखरे चुनाव आयोग में बैठे हैं- कल्याण बनर्जी

‘एसआईआर’ पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “मेरे एक पार्षद को भी मृत घोषित कर दिया गया है। किसी जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित करना गलत है। चुनाव आयोग पूरी बात का मजाक बना रहा है। क्या बंगाल में एक भी घुसपैठिया मिला? भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हंगामा कर रही है, लेकिन यह बहुत बुरा है। सारे मसखरे चुनाव आयोग में बैठे हैं।”

11:39 (IST) 17 Dec 2025

मनरेगा पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “उन्हें (भाजपा को) उन सभी लोगों से आपत्ति है जिन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में जो कुछ भी घोषित किया था, वह सब सच हुआ? न केवल नाम बदला जा रहा है, बल्कि कानूनों को इस तरह से बदला जा रहा है जो गरीबों और रोजगार के खिलाफ हैं। केंद्र सरकार राज्य सरकारों को जिम्मेदारी सौंपकर पूरे अधिनियम को खत्म करने की कोशिश कर रही है।”

11:29 (IST) 17 Dec 2025

यह देश महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलता है- इकरा हसन

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा, “यह देश महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलता है। आज उनका नाम मनरेगा से हटाया जा रहा है। यह देश कभी सावरकर का नहीं होगा। यह देश महात्मा गांधी का था और हमेशा रहेगा।”

11:20 (IST) 17 Dec 2025

क्या कांग्रेस के पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए भी लोग हैं- रवनीत सिंह बिट्टू

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने केंद्र सरकार की मनरेगा योजना का नाम बदलने की योजना के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन पर कहा, “क्या उनके (कांग्रेस के) पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोग भी हैं? वे तो हर चीज का नाम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के नाम पर रखना चाहते हैं।”

11:14 (IST) 17 Dec 2025

विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

11:08 (IST) 17 Dec 2025

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई।

11:08 (IST) 17 Dec 2025

आरएसएस और भाजपा महात्मा गांधी को नापसंद करते हैं- कर्नाटक के मंत्री

मनरेगा के नाम में बदलाव के मुद्दे पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, “यह सर्वविदित तथ्य है कि आरएसएस और भाजपा महात्मा गांधी को नापसंद करते हैं, जो उनके कार्यों में झलकता है। यह एक सफल रोजगार सृजन कार्यक्रम था, जिसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।”

11:03 (IST) 17 Dec 2025

सेना का अपमान करना कांग्रेस की आदत

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “सशस्त्र बलों की वीरता का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है। ऐसा करने वाले कभी भी राष्ट्रहित के बारे में नहीं सोच सकते। सशस्त्र बलों का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है।”

11:01 (IST) 17 Dec 2025

ये लोग कभी देश के प्रति प्रेम नहीं दिखाते- बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर कहा, “पूरा देश, हर कोई जानता है कि स्थिति क्या थी और भारत ने कितनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। यह कांग्रेस की आदत रही है; भारतीयों, हमारी सशस्त्र सेनाओं के खिलाफ एक नैरेटिव गढ़ना उनके डीएनए में है। उनका नैरेटिव पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं द्वारा लिखा और भेजा गया प्रतीत होता है और वे उसी नैरेटिव को आगे बढ़ाते रहते हैं। ये लोग कभी देश के प्रति प्रेम नहीं दिखाते।”

10:37 (IST) 17 Dec 2025

महात्मा गांधी का नाम हटाकर उसकी जगह ‘ग्राम जी’ रखना क्यों जरूरी था- राम गोपाल यादव

राम गोपाल यादव ने कहा, “महात्मा गांधी का नाम हटाकर उसकी जगह ‘ग्राम जी’ रखना क्यों जरूरी था? यहां तक ​​कि जब गांधी जी को गोली मारी गई थी, तब भी उनके आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे। जब हम गांधी जी के बारे में पढ़ते हैं या एमए या बीए की कक्षाओं में उनके बारे में पढ़ाते हैं, तो एक सवाल पूछा जाता था कि गांधी जी ने ‘धर्म का उदारीकरण किया और राजनीति को आध्यात्मिक बनाया’, उन्होंने धर्म को अधिक समावेशी बनाया और राजनीति में आध्यात्मिकता को शामिल किया। इस देश में उनसे बेहतर कोई पैदा नहीं हुआ है, न ही कोई होगा। फिर भी, अगर भाजपा उनके नाम से चिढ़ती है, तो यह आश्चर्यजनक है और आलोचना के योग्य है।”

10:35 (IST) 17 Dec 2025

कर्नाटक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक कांग्रेस नेताओं ने बेलगावी में मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी करने के विरोध में प्रदर्शन किया।