लोकसभा में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के एक बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। सीएम योगी ने वोटर्स को आगाह किया था कि अगर भाजपा सत्ता में नहीं लौटी तो यूपी को केरल, कश्मीर या बंगाल बनते देर नहीं लगेगी।

शुक्रवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में कांग्रेस, टीएमसी और नेशनल कान्फ्रेंस सहित विपक्षी दलों ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ की ‘कश्मीर-केरल-बंगाल’ टिप्पणी के विरोध में लोकसभा से वॉकआउट किया।

5.54 मिनट के इस वीडियो में सीएम योगी ने कहा था, “बड़े निर्णय लेने का समय आ गया है, 5 सालों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया है पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया है। इन पांच सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ। मैंने अपने सभी फैसले बिना पक्षपात के लिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते ये मेरा दायित्व था और रहेगा। मेरे भगवे पर कोई दो पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है।”

इसी वीडियो में सीएम योगी ने आगे कहा, “मुझे इस बात का संतोष है कि आज उत्तर प्रदेश गुंडों, दंगाइयों, माफियाओं और पेशेवर अपराधियों के आतंक से मुक्त है। पलायन कर गए हिंदू अपने घरों को लौट चुके हैं। उनको धमकाने और प्रताड़ित करने वाले या तो जेलों में बंद या सहमकर दुबक गए हैं। कानून-व्यवस्था में बहन-बेटियों का भरोसा लौटा है।”

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “अराजकता एक बुरा सपना जैसी बात होकर रह गई है, अपने नागरिकों को भयमुक्त वातावरण देना किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है।

‘अब चूके तो 5 साल की मेहनत पर फिर जाएगा पानी’

सीएम योगी ने कहा, “आज मुझे कोई चिंता है तो एक कि जिन-जिन दंगाइयों और आततायियों पर अंकुश लगा है, वे सब अब मचल रहे हैं, आतंकी बार-बार धमका रहे हैं, कि जरा सरकार आने दीजिए। उन्होंने कहा, “आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा, इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।”